लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 2 की मौत कई घायल, ट्रैक्‍टर के परखच्‍चे उड़े

यूपी के लखनऊ आगरा एक्‍सप्रेस वे पर भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गए। जबकि दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक आवागमन ठप रहा। घायलों को जिला अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2019, 12:56 PM IST
google-preferred

उन्‍नाव: आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर आज एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली में एक तेज रफ्तार टूरिस्‍ट बस ने टक्‍कर मार दी। जिससे ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलट डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एक्‍सप्रेस वे पर तकरीबन एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर मंगलवार को उन्‍नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के माइल स्‍टोन 239 पर एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली को टूरिस्‍ट बस ने टक्‍कर मार दी। टक्‍कर से ट्रैक्‍टर ट्रॉली डिवाइडर में टकरा कर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्‍टर ट्रॉली में 20 लोग सवार थे जो नीचे दब गए। 

यह भी पढ़ें: पीड़िता के बाद अब वकील को एयरलिफ्ट किया जाएगा AIIMS

टक्‍कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली और ट्रैक्‍टर से उछल कर काफी दूर डिवाइडर पर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। 

मामले की सूचना होते ही यूपीडा कर्मीचारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकलवाया गया। जहां दो लोगों गोकरन और रामकुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं सात लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में तीन सीनियर IAS के फिर हुए तबादले

ट्रैक्‍टर ट्रॉली में सवार लोग सावन के तीसरे सोमवार को बिल्‍हौर कानपुर से बाराबंकी के लोधेश्‍वर महादेव मंदिर गए हुए थे। वहां से लौटते समय आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर यह हादसा हो गया।