Andhra Pradesh: अनकापल्ली फार्मा प्लांट ब्लास्ट में अब तक 17 की मौत

आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी में आग लग गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 7:34 AM IST
google-preferred

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम (Achutapuram) में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग गई। इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। घटना में 33 से ज्यादा लोग घायल हैं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। मौके पर पहुंची टीमों ने राहत कार्य शुरू किया।

डीएम विजया कृष्णन (Vijaya Krishnan) ने बताया कि फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी। उन्होंने कहा कि संदेह है कि विस्फोट शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है।

अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीज
बता दें कि 33 घायल लोगों को अनकापल्ली (Ankapalli) और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख भी जताया है।

एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज 
अतिरिक्त एसपी देवा प्रसाद (SP Deva Prasad) ने कहा कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है। इंटरमीडिएट केमिकल्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज ने अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उत्पादन शुरू किया। यह आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम (APIIC) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र में अचुतापुरम क्लस्टर में 40 एकड़ के परिसर में स्थित है।

पहले भी हुए हैं विस्फोट
यह पहली बार नहीं है जब इलाके में ब्लास्ट (Blast) हुआ है। पिछले महीने ही आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर विस्फोट के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। यह घटना वसंत केमिकल्स में हुई थी जो फार्मास्युटिकल उद्योग में मध्यस्थ के रूप में इस्तेमाल किये जाने वाले विशेष रसायनों का निर्माण करती है। यह कारखाना रामबिल्ली ब्लॉक के अचुतापुरम के विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है।