बस – ट्रक भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, 25 घायल

राजस्थान में बीकानेर जिले के सेरुणा थाना क्षेत्र में आज एक बस और ट्रक की टक्कर से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 25 लोग घायल हो गये।

Updated : 18 November 2019, 11:30 AM IST
google-preferred

बीकानेर: राजस्थान में बीकानेर जिले के सेरुणा थाना क्षेत्र में आज एक बस और ट्रक की टक्कर से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 25 लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर झंझेऊं गांव के पास एक ट्रक से एक निजी स्लीपर बस कोहरे के चलते टकरा गई। आमने सामने की इस टक्कर से बस में आग लग गई। इससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि करीब 25 लोग घायल हो गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्यूब वैल से पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 

पुलिस ने बताया कि घायलों को ग्रामीणों की मदद से बस से निकालकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया। उधर पीबीएम अस्पताल में पुलिस चौकी के सूत्रों के मुताबिक अब तक 10 शव अस्पताल में लाए जा चुके हैं। इनमें चार महिलाएं, एक बालक और पांच पुरुष हैं। इसके अलावा 25 घायलों को भर्ती किया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अब तक 12 शव आ चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वाहनों ट्रक में आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहनों को बुलाया गया। इस हादसे की वजह से राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 18 November 2019, 11:30 AM IST

Advertisement
Advertisement