SA W vs ENG W: आज होगा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट

आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे विश्व कप 2025 का चौथा मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 October 2025, 11:56 AM IST
google-preferred

Guwahati: महिला वनडे विश्व कप 2025 के चौथे मैच में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे आमने-सामने होंगी। यह दोनों टीमों के बीच इस विश्व कप का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं, और यह मैच रोमांचक साबित होने की उम्मीद है।

इंग्लैंड टीम की क्या है तैयारी?

इंग्लैंड ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में एलिस कैप्सी और एम्मा लैम्ब ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को मजबूती दी थी। वहीं सारा ग्लेन ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 5 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की टीम पिछले दस वनडे मुकाबलों में भी मजबूत रही है, जिसमें उसने आठ मैच जीते हैं। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 35 जीत इंग्लैंड की है।

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन दिखाई दिया है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वूलवार्ट के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस मैच में विशेष ध्यान ताज़मिन ब्रिट्स पर रहेगा, जो अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। इस मैच में उनके और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें- Video: PAK कमेंटेटर ने भड़काई नफरत की आग, POK पर कमेंट्री कर मचाया बवाल; अब दी ये दलील

मौसम और पिच की रिपोर्ट

गुवाहाटी में शुक्रवार को मौसम लगभग 27.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, लेकिन मैच के दौरान हल्की बारिश का खतरा भी बना रहेगा। आर्द्रता लगभग 94% रहने की उम्मीद है, जिससे गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिल सकता है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में महिला टीम ने अब तक केवल एक मैच खेला है, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया था। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है लेकिन थोड़ी नमी के कारण गेंदबाज भी अपने प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड विमेंस- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज पर बढ़त बनाने की कोशिश में भारत, क्या दिखेगा बल्लेबाजों का दबदबा?

साउथ अफ्रीका विमेंस- तजमिन ब्रिट्स, लौरा वूलवार्ट (कप्तान), नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, मारिजैन कैप, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।

Location : 
  • Guwahati

Published : 
  • 3 October 2025, 11:56 AM IST