हिंदी
विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के कप्तान अमन खान ने झारखंड के खिलाफ लिस्ट A क्रिकेट का सबसे महंगा स्पेल डालते हुए 10 ओवर में 123 रन दिए। इस प्रदर्शन ने उन्हें IPL 2026 के लिए खरीदने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता बढ़ा दी।
अमन खान ने बढ़ाई CSK की टेंशन (Img: Internet)
Chennai: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को विजय हजारे ट्रॉफी से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर मिली है। पुडुचेरी के कप्तान अमन खान ने 29 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। अमन ने अपने पूरे 10 ओवर के स्पेल में 123 रन लुटा दिए, जो लिस्ट A क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल बन गया।
अमन खान को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 की नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर CSK की नजरें थीं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह महंगा स्पेल फ्रेंचाइजी के लिए चिंता का कारण बन गया है। खासकर तब, जब उन्हें भविष्य में T20 प्रारूप में आजमाया जाना है।
CSK blood Aman Khan conceded most runs in an Innings in List A cricket.
Dinda Academy is proud 🫡 pic.twitter.com/hCmdysqZSA
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 29, 2025
अमन खान ने इस मैच में लिस्ट A क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अरुणाचल प्रदेश के मिबोम मोसू के नाम था, जिन्होंने हाल ही में बिहार के खिलाफ नौ ओवर में 116 रन दिए थे। अमन ने इस आंकड़े को भी पीछे छोड़ते हुए 123 रन देकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
यह भी पढ़ें- विराट फैंस के लिए खुशखबरी! इस मुकाबले में दिखेगा किंग कोहली का जलवा
झारखंड के खिलाफ मुकाबले में अमन खान उन गेंदबाजों में सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने अपने पूरे 10 ओवर डाले। उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया और दो वाइड गेंदें भी फेंकीं। इसके मुकाबले पुडुचेरी के अन्य गेंदबाज अपेक्षाकृत किफायती रहे। जयंत यादव ने 10 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि सागर उदेशी ने 63 रन देकर एक सफलता हासिल की।
पुडुचेरी की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए झारखंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 368 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान कुमार कुशाग्र ने शानदार शतक लगाते हुए 105 रन बनाए। वहीं अनुकूल रॉय ने 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- धोनी या साक्षी… कौन पीने लगा है सिगरेट? वायरल वीडियो ने उठाए कई सवाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 235 रन पर ऑल आउट हो गई। झारखंड के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया, जिसमें राजदीप सिंह ने 3 विकेट 47 रन देकर लिए और अनुकूल रॉय ने 2 विकेट 58 रन देकर हासिल किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। झारखंड ने यह मुकाबला 133 रनों से जीतकर शानदार जीत दर्ज की।