

क्रिकेटर शिखर धवन को ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें 11 बजे बुलाया गया है। इससे पहले, ईडी ने इस मामले में सुरेश रैना से भी पूछताछ की है।
शिखर धवन (Img: Internet)
New Delhi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की निगरानी में आ गए हैं। ईडी ने उन्हें 11 बजे एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत पूछताछ के लिए बुलाया है।
बड़ी खबर! ED ने अवैध 1xBet सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में क्रिकेटर शिखर धवन को आज सुबह 11 बजे तलब किया है। यह जांच क्रिकेट में सट्टेबाजी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है।#ShikharDhawan #EDNotice #1xBet #MoneyLaundering #CricketNews pic.twitter.com/6fF5ulT7pc
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 4, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले, ईडी ने इस मामले में कई क्रिकेटरों से पूछताछ की है, जिनमें पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल हैं। ईडी ने रैना से लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था।
खबर अपडेट हो रही है...