

रिंकू सिंह ने यूपी प्रीमियर टी20 लीग में गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए मेरठ मावेरिक्स को 168 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा कर जीत दिलाई। उनकी इस बेहतरीन पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। एशिया कप 2025 से पहले आए इस प्रदर्शन ने उन्हें टी20 विश्व कप 2026 के लिए मजबूत दावेदार बना दिया है।
रिंकू सिंह ने मचाया धमाल (Img: X)
Lucknow: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने धमाल मचा दिया है। शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए उन्होंने यूपी प्रीमियर टी20 लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया। 21 अगस्त को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू ने तूफानी शतक जड़ा। इतना ही नहीं, अकेले अपने दम पर अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को शानदार जीत भी दिलाई। उनका ये खेल देखकर फैंस ने भी राहत की सांस ली है।
रिंकू सिंह ने 168 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 45 गेंदों में शतक जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट भी 225 से अधिक रहा और उन्होंने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए नाबाद 108 रन बनाए। उनकी ये पारी एशिया कप टीम में चुने जाने के तुरंत बाद आई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
रिंकू ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की, जहां उन्होंने पहले 34 गेंदों में 58 रन बनाए। लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा। अगली 14 गेंदों में उन्होंने 50 रन बनाए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 364 रही। इस तूफानी पारी की बदौलत टीम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और मेरठ मावेरिक्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
RINKU SINGH CAME IN AT 38/4 AND SMASHED 108* (48). 🤯pic.twitter.com/7YcNXtdETj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2025
गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 38 रन बनाए जबकि निशांत कुशवाहा ने 37 रनों का योगदान दिया। लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। जवाब में मेरठ मावेरिक्स की शुरुआत कमजोर रही और 8 ओवरों में 4 विकेट गिरने के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 38 रन था। ऐसे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह ने सभी गेंदबाजों की कड़ी चुनौती दी।
रिंकू सिंह का नाम टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की चर्चा में था, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें मौका नहीं मिला। अब एशिया कप 2025 के दौरान शानदार प्रदर्शन कर वे टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद टीम में नए चेहरों की तलाश है और रिंकू के लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है। अगर वे लगातार ऐसे प्रदर्शन करते रहे तो आगामी विश्व कप के लिए उनका चयन लगभग निश्चित है।
रिंकू सिंह ने यूपी प्रीमियर टी20 लीग में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उनकी इस तरह की बल्लेबाजी देखकर फैंस को उम्मीद है कि वह एशिया कप 2025 में भी धमाल मचाएंगे। उनकी शानदार बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए किसी राहत से कम नहीं है।