

युवा भारतीय पहलवान काजल ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के 72 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। श्रुति (50 किग्रा) और सारिका (53 किग्रा) सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी, जबकि ग्रीको-रोमन पहलवान सूरज भी कांस्य पदक मुकाबले में उतरेंगे।
युवा भारतीय पहलवान काजल आज गोल्ड के लिए भिड़ेंगी (Img: Internet)
Bulgaria: भारतीय युवा पहलवान काजल ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के महिलाओं के 72 किग्रा भार वर्ग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैंपियन और 2024 कैडेट विश्व विजेता काजल ने अपने तीन मुकाबलों में दो बार तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की और हर बार दोहरे अंक का स्कोर किया।
अपने पहले मुकाबले में काजल ने बुल्गारिया की एमिली मिहैलोवा अपोस्टोलोवा को 15-4 से पराजित किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की केयर्कुल शारशेबायेवा को 7-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में काजल ने अमेरिका की जैस्मीन डोलोरेस रॉबिन्सन के खिलाफ 13-6 से जीत हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का किया।
महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में श्रुति ने अपने अभियान की शुरुआत वायलेटा बिरियुकोवा पर 5-4 से जीत के साथ की। इसके बाद उन्होंने पोलैंड की अन्ना यात्स्केविच को 4-0 से हराया, लेकिन सेमीफाइनल में जापान की रीना ओगावा के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गईं। अब वह कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगी।
वहीं, 53 किग्रा भार वर्ग में सारिका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले सेवल केयर को तकनीकी श्रेष्ठता से 12-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन की तियानयु सुन को 8-0 से मात दी, लेकिन सेमीफाइनल में यूक्रेन की अनास्तासिया पोल्स्का से हार गईं। वह भी अब कांस्य पदक मुकाबले में उतरेंगी।
ग्रीको-रोमन कुश्ती के 60 किग्रा वर्ग में सूरज ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन आर्मेनिया के यूरिक मखितारयान से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गए। अब सूरज कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे।
प्रिंस (82 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने के बावजूद रेपेचेज़ के जरिए कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं। वहीं रीना (55 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा) ने अपने-अपने वर्गों में फाइनल में जगह बना ली है और वे स्वर्ण पदक के लिए आज बाद में मुकाबला करेंगी।
इससे पहले, तपस्या ने 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि सृष्टि ने 68 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया था। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस चैंपियनशिप में अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है।