Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है भारत की लाचारी? 5 प्वाइंट्स में समझें क्या है मजबूरी

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आतंकी घटनाओं के चलते पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग हो रही है, लेकिन इन 5 प्वाइंट्स में जानें इस मुकाबले को खेलने की असली वजह क्या है…

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 August 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप का शेड्यूल आने के बाद BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। एशिया की धुरंधर टीमें दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर हो रही है। जो 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ये मुकाबला खेला जाएगा?

खून-पानी एक साथ नहीं तो क्रिकेट क्यों?

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक तरफ यह कहा जा रहा है कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे।' दूसरी तरफ एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के साथ खेलती दिखेंगी, ऐसे में सवाल यह है कि भारत की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि उसे पाकिस्तान के साथ खेलना पड़ रहा है? इसके पीछे कौन से कारण हैं? अगर भारत पाक के साथ मैच का बॉयकॉट करता है तो क्या होगा? अगर आपके जेहन में भी ये सारे सवाल उमड़ रहे हैं तो अब आप बिल्कुल सही जगह पहुंच चुके हैं। क्योंकि यहां इन सारे प्रश्नों का जवाब है।

भारत क्यों खेल सकता है पाकिस्तान के साथ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने 4 प्वाइंट्स में समझाया है कि क्यों भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जरूरी है और क्यों ये मुकाबला खेला जा सकता है। इसके साथ ही एक वजह और भी है जो सबसे ज्यादा अहम है। तो चलिए जानते हैं....

ACC में भारत की पकड़ होगी कमजोर!

भारत एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) में सबसे मजबूत सदस्य है। अगर भारत टूर्नामेंट से हटता है या मैच नहीं खेलता, तो टूर्नामेंट की वैल्यू और कमाई घटेगी, जिससे भारत का प्रभाव भी कम होगा। साथ ही पाकिस्तान अन्य देशों को भारत के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर सकता है।

ICC की राजनीति में पड़ेगा असर?

बीसीसीआई को ICC की वोटिंग में एशियाई देशों का समर्थन मिलता है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल रहा है। जय शाह को ICC चेयरमैन बनाने के लिए पाकिस्तान ने समर्थन दिया था। अगर भारत पाकिस्तान से दूरी बनाएगा तो यह एकता टूट सकती है और बीसीसीआई की अंतरराष्ट्रीय राजनीति में पकड़ ढीली पड़ सकती है।

क्या है भारत-पाक मुकाबला होने की वजह?

क्यों दें पाकिस्तान को मुफ्त में अंक?

अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलता, तो उसे वॉकओवर देकर सीधे अंक मिल जाएंगे। इससे वह फाइनल में पहुंच सकता है और खिताब जीत भी सकता है। बीसीसीआई नहीं चाहता कि पाकिस्तान को बिना खेल के फायदा मिले।

ब्रॉडकास्टिंग डील में होगा नुकसान!

एशिया कप के चार संस्करणों के प्रसारण अधिकार पहले ही $170 मिलियन (करीब 1500 करोड़ रुपये) में बिक चुके हैं। भारत-पाक मैच ही इस सौदे की प्रमुख वजह है, जहां 10 सेकंड के विज्ञापन स्लॉट 25-30 लाख रुपये में बिकते हैं। भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा तो ब्रॉडकास्टर्स को भारी नुकसान होगा, जिससे भविष्य में बीसीसीआई की ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ेगा।

ओलंपिक 2036 की दावेदारी भी वजह

भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों के नियमों के अनुसार, किसी भी देश को ओलंपिक या अन्य वैश्विक आयोजनों की मेजबानी तभी दी जाती है जब वह किसी देश विशेष के खिलाफ खुलकर आपत्ति न जताए। ऐसे में अगर भारत टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर देता, तो उसकी ओलंपिक दावेदारी को नुकसान पहुंच सकता था।

सरकार के तरफ से नहीं आया कोई बयान

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद भारत में मांग उठी कि इस बार सिर्फ द्विपक्षीय ही नहीं, बल्कि एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बहुपक्षीय आयोजनों में भी पाकिस्तान का बहिष्कार होना चाहिए। एशिया कप 9 सितंबर से UAE में होना है और भारतीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित तीन मुकाबले होने हैं। हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 August 2025, 5:07 PM IST