

गौतम के ‘गंभीर’ लुक ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान एक ब्रिटिश फैन का ध्यान खींचा। फैन ने स्काई स्पोर्ट्स को पत्र लिखकर गंभीर, नासिर हुसैन और एंडी फ्लावर की शिकायत की, क्योंकि ये तीनों गर्मी के मौसम में भी मुस्कुराते नहीं दिखे। दिनेश कार्तिक ने ‘द हंड्रेड’ के दौरान इस मजेदार घटना का खुलासा किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
गौतम गंभीर (Img: Internet)
New Delhi: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। यह सीरीज कई कारणों से चर्चा में रही। जिसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन, शुभमन गिल की कप्तानी, और कोच गौतम गंभीर का कड़ा रवैया शामिल रहा। हालांकि, इस समय गंभीर चर्चा का विषय बन गए हैं, क्योंकि एक फैन ने गौतम गंभीर समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की है।
इस पूरे मामले का मजेदार खुलासा हुआ 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के दौरान, जब भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पर एक बातचीत में बताया कि एक ब्रिटिश फैन ने गौतम गंभीर, नासिर हुसैन और एंडी फ्लावर की शिकायत कर दी थी। जिसका कारण उन्होंने बताया कि ये तीनों ही सीरीज के दौरान एक बार भी मुस्कुराते नहीं दिखे।
Banter goals 🤣
Dinesh Karthik and Andy Flower's RCB connection is still going strong ❤️
pic.twitter.com/w7i31eWT9Q— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) August 20, 2025
कार्तिक ने बताया कि स्काई स्पोर्ट्स को एक दर्शक की ओर से पत्र मिला था, जिसमें फैन ने लिखा कि गर्मी के खुशनुमा मौसम में ये तीनों लोग बेहद सख्त और बिना मुस्कान के दिख रहे थे। फैन को यह रवैया काफी ‘अप्राकृतिक’ लगा। इस लिस्ट में गंभीर, कमेंटेटर नासिर हुसैन और ट्रेंट रॉकेट्स के कोच एंडी फ्लावर शामिल थे।
दिनेश कार्तिक ने जब इस शिकायत का जिक्र किया और एंडी फ्लावर से सवाल किया कि “आखिर आप डगआउट में हंसते क्यों नहीं?”, तो इस पर फ्लावर ने हंसते हुए कहा, “आप जानते हैं, लोग मुझे अक्सर गलत समझते हैं।” जवाब में कार्तिक ने भी हंसते हुए कहा, “बिल्कुल, मुझे अच्छी तरह पता है।” यह मजेदार बातचीत अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन किया। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार लीडरशिप दिखाई और बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 54 रन बनाए (यहां पर आंकड़ा सही नहीं है, इसे 500+ रन जैसा कोई वास्तविक आंकड़ा होना चाहिए)। टीम इंडिया का प्रदर्शन न केवल संतुलित था बल्कि भविष्य के लिए आत्मविश्वास से भरने वाला भी रहा।
हालांकि गौतम गंभीर मैदान पर गंभीर और शांत नजर आए, लेकिन उनके नेतृत्व और रणनीतियों ने टीम इंडिया की मजबूती साबित कर दी। भले ही फैन को उनकी मुस्कान न मिली हो, लेकिन टीम के प्रदर्शन ने हर किसी को खुश कर दिया।