PAK vs UAE: पाकिस्तान के मुकाबले में नजर नहीं आएंगे एंडी पाइक्रॉफ्ट! क्या दबाव में झुका ICC?

एशिया कप 2025 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच विवाद गहराता जा रहा है। हैंडशेक विवाद के बाद पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, जिसे लेकर अब एक नई रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 September 2025, 12:00 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के 17वें संस्करण का 10वां मैच आज पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जा रहा है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने का अनुरोध किया था। हालांकि, आईसीसी ने पाकिस्तान की इस अनुरोध को सिरे से ठुकरा दिया। लेकिन, अब खबरे हैं कि पाकिस्तान के किसी भी मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट नजर नहीं आने वाले हैं।

एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग

दरअसल, पीसीबी का आरोप है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार किया, जिसके बाद पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं, पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग की थी।

ICC ने PCB की मांग खारिज की

आईसीसी ने मंगलवार को पीसीबी की इस मांग को औपचारिक रूप से खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से एक नया प्रस्ताव आया कि पाइक्रॉफ्ट केवल गैर-पाकिस्तान मैचों में ही मैच रेफरी की भूमिका निभाएं। हालांकि, आईसीसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट टूर्नामेंट के मैच रेफरी बने रहेंगे।

रिची रिचर्डसन होंगे मैच रेफरी!

सूत्रों की मानें तो आज के पाकिस्तान-यूएई मैच के लिए रिची रिचर्डसन मैच रेफरी हो सकते हैं। रिचर्डसन और पाइक्रॉफ्ट दोनों को टूर्नामेंट के मैच रेफरी के तौर पर नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट को अपने मैचों से हटाने की मांग की थी, जो आईसीसी ने अस्वीकार कर दी। इसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि पाइक्रॉफ्ट सिर्फ गैर-पाकिस्तान मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

पाकिस्तान करेगा टूर्नामेंट का बहिष्कार

पाकिस्तानी मीडिया ने आईसीसी की मांग खारिज करने के बाद रिपोर्ट दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पीसीबी एशिया कप से बहिष्कार कर सकता है और यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा। हालांकि, टूर्नामेंट के आधिकारिक सूत्रों ने साफ इनकार किया है कि पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार करेगा। फिलहाल, यह विवाद जारी है, लेकिन पाकिस्तान मैच खेलने के लिए तैयार है।

दबाव में ICC?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के मुकाबले में मैच रेफरी के तौर पर एंडी पाइक्रॉफ्ट नजर नहीं आएंगे। इस खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कई लोगों का मानना है कि क्या आईसीसी किसी दबाव में आ गया है? हालांकि, इसका जवाब फिलहाल नहीं है, लेकिन अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन रेफरी की भूमिका में होगा।

सुपर-4 की दौड़

ग्रुप A में अब तक भारत ने अपनी जगह सुपर-4 के लिए पक्की कर ली है। दूसरी क्वालीफाई करने वाली टीम आज के पाकिस्तान-यूएई मुकाबले के विजेता के आधार पर तय होगी। पाकिस्तान ने पहले मैच में ओमान को हराया था लेकिन भारत के खिलाफ हार गया था। वहीं, यूएई ने भारत से हारने के बाद ओमान को हराकर अपनी दावेदारी बरकरार रखी है। इस मैच का परिणाम सुपर-4 की दिशा तय करेगा।

Location :