

एशिया कप 2025 में सुपर 4 की दौड़ अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। पाकिस्तान से हारकर यूएई टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जबकि भारत और पाकिस्तान पहले ही अगले दौर में जगह बना चुके हैं।
एशिया कप टीमें (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में सुपर 4 की रेस से यूएई बाहर हो गया है। पाकिस्तान से हारने के बाद यूएई का सफर यहीं समाप्त हो गया और वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ग्रुप A से ओमान और ग्रुप B से हांगकांग बाहर हो चुके हैं। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि वे एक भी मैच नहीं जीत पाईं। यूएई की हार के बाद अब सुपर 4 की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है।
अब तक एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान ने सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनों टीमों का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में शानदार रहा है और उन्होंने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है। अब ग्रुप B से दो और टीमों को क्वालिफाई करना है, जिसके लिए मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है।
श्रीलंका ने ग्रुप B में अपने पहले दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उसका नेट रन रेट भी +1.546 है, जो उसे एक मजबूत स्थिति में रखता है। अगर श्रीलंका आज अफगानिस्तान को हरा देता है, तो वह सीधे सुपर 4 में पहुंच जाएगा। लेकिन अगर वह हारता है, तो स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी, क्योंकि तीनों टीमों श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 4-4 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नेट रन रेट क्वालिफिकेशन का फैसला करेगा।
All to play for as Afghanistan find themselves in a must win territory against Sri Lanka 🇦🇫 🇱🇰
Watch the thrilling contest LIVE TONIGHT, 7 PM onwards, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #SLvAFG pic.twitter.com/lMshnZ8z9k
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 18, 2025
अफगानिस्तान के लिए आज का मैच निर्णायक है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछला मुकाबला हारने के बाद अब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर वे श्रीलंका को हरा देते हैं, तो उनके भी 4 अंक हो जाएंगे, और बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वे सुपर 4 में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर हारते हैं, तो टूर्नामेंट से बाहर होना तय है।
बांग्लादेश अपने तीनों ग्रुप मैच खेल चुका है और उसके 4 अंक हैं। उसने अफगानिस्तान और हांगकांग को हराया, लेकिन श्रीलंका से हार गया। अब उसकी नजर श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी है। अगर श्रीलंका जीतता है, तो बांग्लादेश सुपर 4 में पहुंच जाएगा। लेकिन अगर अफगानिस्तान जीतता है, तो तीनों टीमों के बराबर अंक होंगे और फिर फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। बांग्लादेश का -0.270 का रन रेट चिंता का विषय है, जिससे उसकी राह मुश्किल हो सकती है।
सुपर 4 में दो स्थान अभी भी खुले हैं, और श्रीलंका, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के बीच मुकाबला कांटे का है। आज होने वाला श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा और यह पता चलेगा कि कौन सी दो टीमें भारत और पाकिस्तान के साथ सुपर 4 में जगह बनाएंगी।