PAK vs UAE Live: गेंदबाजी पर दोरोमदार: पाकिस्तान ने यूएई को दिया 147 रन का टारगेट

पाकिस्‍तान टीम का सामना संयुक्‍त अरब अमीरात से हो रहा है। यूएई के कप्‍तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। यूएई के कप्‍तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए UAE को 147 रन का टारगेट दिया हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 September 2025, 10:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप के 10वें मैच में आज पाकिस्‍तान टीम का सामना संयुक्‍त अरब अमीरात से हो रहा है। यूएई के कप्‍तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए UAE को 147 रन का टारगेट दिया हैं।

पाकिस्‍तान टीम को अपने पिछले मैच में भारत के हाथों हार का समाना करना पड़ा था। वहीं यूएई ने पिछले मैच में ओमान को शिकस्‍त दी। ऐसे में आज का मैच काफी अहम हो जाता है। जीतने वाली टीम जहां सुपर-4 में प्रवेश करेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर समाप्‍त हो जाएगा।

पाकिस्तानी टीम करीब 7 बजे दुबई के स्टेडियम में पहुंच गई. मैच रेफरी को भी नहीं हटाया गया। दरअसल, पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा जब आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को हटाने से इनकार कर दिया। आईसीसी ने साफ कर दिया कि इस मैच में भी वही रेफरी होंगे। इसके बाद पाकिस्तान खेलने को मजबूर हुआ।

बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी टीम ने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को जिम्मेदार माना था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसको लेकर आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी। पाकिस्तान की मांग थी की मैच रेफरी को हटाया जाए। लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अटकलें थीं कि पाकिस्तान यूएई के साथ होने वाला मैच नहीं खेलेगा।

Location :