Asia Cup: अब UAE से मैच खेलने को रवाना हुई पाक टीम, अफवाह पर लगी लगाम

रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के लिए रेफरी को बदला नहीं गया है, जैसा कि पाकिस्तान की टीम ने मांग की थी। यह मैच दुबई में खेला जाना है। पीसीबी ने दावा किया है कि मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 19 September 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ने हाल ही में जानकारी दी थी कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अब एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि, इसको अब अफवाह बताया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम यूएई (UAE) की टीम के साथ टूर्नामेंट का 10वां मैच खेलने के लिए होटल से निकल चुकी है। बता दें कि मैच को एक घंटे की देरी से खेला जाएगा।

पहले आई खबर से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी और कहा जा रहा था कि टूर्नामेंट के शेड्यूल पर भी इसका सीधा असर पड़ सकता है। हालांकि, इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। इसी बीच, पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा है कि मुकाबले को एक घंटे के लिए स्थगित किया गया है। जहां कई मुद्दों पर बातचीत की जा रही है। ऐसे में ये कहना गलत है कि मुकाबले नहीं खेल जाएगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के लिए रेफरी को बदला नहीं गया है, जैसा कि पाकिस्तान की टीम ने मांग की थी। यह मैच दुबई में खेला जाना है। पीसीबी ने दावा किया है कि मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 17 September 2025, 6:43 PM IST