

आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच अबू धाबी में खेला जाना है, जहां दोनों टीम की निगाहें सुपर-4 में जगह बनाने पर है। यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (Img: Internet)
BAN vs AFG: एशिया कप 2025 में आज 16 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच आज अबू धाबी में शाम 8 बजे से शुरू होगा। यह मैच दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों की ही निगाहें सुपर-4 में जगह बनाने पर है।
अपने पहले मैच में हांगकांग पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान आत्मविश्वास से भरा हुआ है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जिसमें सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने अर्धशतक जड़े। इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल करते हुए हांगकांग को सिर्फ 94 रनों पर ढेर कर दिया। यह जीत अफगानिस्तान के लिए एक शानदार शुरुआत थी और अब टीम इसी लय को दोहराना चाहेगी।
दूसरी ओर, हांगकांग को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी। पिछले 2 मैचों से उनकी सलामी जोड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है। परवेज़ हुसैन इमोन और तनजीद हसन तमीम हांगकांग के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए, जबकि श्रीलंका के खिलाफ दोनों खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान लिटन दास अब तक टीम की बल्लेबाजी का सहारा रहे हैं, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से भी सहयोग की जरूरत होगी।
Super 4s berth at stake 👊
🇧🇩 vs 🇦🇫 👉 who prevails? 🤔
Watch #BANvAFG, today 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/Hz0XoWyBDK
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 16, 2025
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टी20 में अब तक कुल 12 मैच खेले गए हैं। इस दौरान बांग्लादेश ने इन 12 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। जबकि अफगानिस्तान की टीम 7 बार विजयी रही है। इन आंकड़ों के अनुसार, राशिद खान की टीम लिटन दास की टीम के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है। अफगानिस्तान ने अपने पिछले 5 मैचों में से केवल 1 में हार का सामना किया है। वहीं, बांग्लादेश ने अपने पिछले 5 मैचों में से 2 में हार का सामना किया है।
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो रही है। यहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल रहा है। इस पिच पर स्पिनरों के लिए मदद कम है। यहां तापमान ज्यादा रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। इस मैदान पर 170 से 180 रन बनाने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होगी।
बांग्लादेश: परवेज़ हुसैन इमोन, तनजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), सैफ़ हसन/नुरुल हसन, ज़ाकिर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तनजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।