अफगानिस्तान की धमाकेदार शुरुआत, हांगकांग को हराकर दर्ज की Asia Cup 2025 की सबसे बड़ी जीत

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई है। इस मुकाबलें में टीम ने हांगकांग को 94 रनों से करारी शिकस्त दी है। यह टी20 एशिया कप इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 September 2025, 9:46 AM IST
google-preferred

Abu Dhabi: एशिया कप 2025 की शुरुआत अफगानिस्तान ने जबरदस्त अंदाज में की है। पहले मुकाबले में टीम ने हांगकांग को 94 रनों के बड़े अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। यह जीत न केवल स्कोरबोर्ड पर भारी रही, बल्कि यह टी20 एशिया कप इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है। साथ ही, अफगानिस्तान के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

सिद्दीकउल्लाह और उमरजई की तूफानी पारियां

एशिया कप 2025 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत भले ही साधारण रही हो, लेकिन मिडल ऑर्डर में सिद्दीकउल्लाह अतार और अजमतुल्लाह उमरजई ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट दिया।

सिद्दीकउल्लाह ने 47 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे। दूसरी ओर, उमरजई ने मात्र 21 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने हांगकांग के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

हांगकांग की पारी बिखरी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 43 रन तक अपने पांच प्रमुख बल्लेबाज खो दिए। पूरी टीम सिर्फ 94 रन पर सिमट गई और अफगानिस्तान ने 94 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

हांगकांग के लिए सबसे ज़्यादा रन बाबर हयात ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों पर 39 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट मात्र 90 का रहा, जो लक्ष्य के लिहाज से बहुत धीमा था। कप्तान यासीन मुर्तजा ने 16 रन जोड़े, जबकि बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

गेंदबाजों का सामूहिक प्रदर्शन

अफगानिस्तान की जीत में उनके गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। टीम के पांच अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट लिए और किसी भी हांगकांग बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। गेंदबाजी में अनुशासन और विविधता देखने को मिली, जिसने विपक्षी टीम को पस्त कर दिया।

एशिया कप में सबसे बड़ी जीत

इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने 2016 में हांगकांग के खिलाफ दर्ज अपनी पिछली सबसे बड़ी जीत (66 रन) को पीछे छोड़ दिया। अब 94 रनों की जीत के साथ उन्होंने एशिया कप में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

रनों के हिसाब से टी20 एशिया कप की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जिसने हांगकांग को 155 रनों से हराया था। अफगानिस्तान अब इस सूची में तीसरे स्थान पर आ गया है।

 

Location :