Asia Cup 2025: भारतीय कप्तान सूर्या ने दी पाकिस्तान को खुली चुनौती, महा-मुकाबले में पड़ोसी का होगा हाल बेहाल!

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैदान पर आक्रामकता जरूरी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 September 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से हो चुका है, लेकिन टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी दोनों देशों के बीच टक्कर को लेकर जबरदस्त उत्साह है। चाहे दर्शक हों या खिलाड़ी, यह मैच हमेशा खास होता है। भारत ने बीते वर्षों में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर आंकड़ों के लिहाज़ से दबदबा बनाए रखा है।

पाकिस्तान को सूर्यकुमार यादव का आक्रामक संदेश

टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तान एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से भारत-पाकिस्तान मैच और मौजूदा तनाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया। एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या खिलाड़ियों को अपने इमोशन कंट्रोल में रखने के लिए कोई विशेष निर्देश दिए गए हैं?

इस पर सूर्यकुमार ने कहा, "जब हम मैदान में उतरते हैं, तो हमेशा आक्रामकता होती है। बिना आक्रामकता के क्रिकेट नहीं खेला जा सकता। मैं कल से क्रिकेट खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" इस बयान को पाकिस्तान के खिलाफ एक तरह की चेतावनी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)

सैमसन को लेकर कप्तान का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव से संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में संभावित भूमिका को लेकर भी सवाल पूछा गया। सूर्यकुमार ने जवाब में कहा, "हम संजू का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। चिंता मत करो। हम कल मैच से पहले सही फैसला लेंगे।"

यह बात स्पष्ट है कि टीम मैनेजमेंट सैमसन की स्थिति को लेकर विचार कर रहा है, लेकिन अंतिम निर्णय मैच के दिन ही लिया जाएगा।

सैमसन बनेंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा?

संजू सैमसन ने हाल ही में खत्म हुई केरल प्रीमियर लीग 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 मैचों में 73 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से कुल 368 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 छक्के और 24 चौके भी लगाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना टीम के लिए मुश्किल फैसला हो सकता है।

हालांकि, पहले ही चयनकर्ता साफ कर चुके हैं कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, जिससे सैमसन के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनना संभावित है।

Location :