

कप्तान लिटन दास की 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और तौहीद हृदय के साथ उनकी 95 रन की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप के ग्रुप बी मैच में हांगकांग को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
बांग्लादेश ने हांगकांग को हराया (Img: Bangladesh Cricket/X)
Abu Dhabi: बीते गुरुवार 11 सितंबर को एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने हांगकांग को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच को जीतते ही बांग्लादेश ने 11 साल बाद हिसाब बराबर कर लिया है।
दरअसल, इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच 2014 में खेला गया था। जिसमें हांगकांग ने 2 विकेट से बाजी मारी थी। जिसके बाद अब बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर हिसाब चुकता कर लिया है। हांगकांग की एशिया कप 2025 में यह लगातार दूसरी हार है।
इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को 20 ओवरों में 143/7 के स्कोर पर रोक दिया। हांगकांग की ओर से निजाकत खान ने 42 रन और जीशान अली ने 30 रन की अहम पारियां खेलीं। बांग्लादेश की तरफ से तन्जीम हसन साकिब ने 2 विकेट लेकर 21 रन दिए, जबकि रिशाद हुसैन ने 2/31 के आंकड़े के साथ उनका साथ निभाया।
Hridoy x Litton = Victory! A brilliant stand to seal the game for Bangladesh! 🔥 pic.twitter.com/YG3WXiz7LP
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 11, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत तेज रही। परवेज हुसैन इमोन ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए, लेकिन वह आयुष शुक्ला की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद तंजीद हसन भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, हांगकांग की फील्डिंग में चूक और 11 अतिरिक्त रन देने से बांग्लादेश को पावरप्ले में 51/2 का स्कोर मिल गया।
इसके बाद कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदय ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों ने स्ट्राइक रोटेट करके रन गति बनाए रखी और जरूरत पड़ने पर आक्रामक शॉट्स भी खेले। लिटन दास ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने कई शानदार चौके और एक छक्का जड़ा।
14वें ओवर में उन्होंने तेजी से रन बटोरे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। लिटन को अतीक इकबाल ने 59 रन पर आउट कर दिया, लेकिन तब तक मुकाबला लगभग बांग्लादेश के पक्ष में आ चुका था।
यह भी पढ़ें: IND vs UAE: अश्विन को पछाड़कर आगे निकले कुलदीप यादव, इस रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया नाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में 144/3 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। तौहीद हृदय 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। हांगकांग के लिए अतीक इकबाल ने 1/13 और आयुष शुक्ला ने 1/32 का प्रदर्शन किया।