

भारत ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए यूएई को 9 विकेट से हराया। इस जीत में कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया।
कुलदीप यादव (Img: X)
Dubai: एशिया कप 2025 का आगाज भारत के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। भारत ने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से मात दी। इस जीत में कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी ने मुख्य भूमिका निभाई। लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले कुलदीप ने केवल 2.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए और यूएई की टीम को महज 57 रन पर ही समेट दिया। भारत ने लक्ष्य को महज 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह कुलदीप यादव का 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला टी20आई मैच था। इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विपक्षी टीम के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि एशिया कप के पहले मैच में उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए। इस ओवर ने मैच का रुख ही बदल दिया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने भारत को जीत की राह पर आगे बढ़ाया।
2⃣.1⃣ Overs
7⃣ Runs
4⃣ WicketsFor his magical 🪄 bowling display, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #INDvUAE | @imkuldeep18 pic.twitter.com/w5Z0Paobz4
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
इस मैच के बाद कुलदीप यादव ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। वह अब भारत के बाहर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने विदेश में 25 मैचों में 11.15 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 44 मैचों में 50 विकेट लिए हैं।
यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने अपने फिटनेस कोच एड्रियन का विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उन्होंने अपनी फिटनेस पर खास मेहनत की है, जिसका परिणाम अब मैदान पर दिख रहा है। कुलदीप ने कहा, “मेरा ध्यान सही लेंथ पर गेंदबाजी करने और बल्लेबाज की अगली चाल को समझने पर था ताकि मैं उसी के अनुसार रणनीति बना सकूं।”
इस जीत और कुलदीप के प्रभावशाली कमबैक ने भारत को एशिया कप 2025 में एक मजबूत शुरुआत दी है। अब टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।