Diamond League Final 2025: नीरज चोपड़ा आज लड़ेंगे ट्रॉफी की जंग, जानिए कब और कहां देखें लाइव मुकाबला

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा गुरुवार रात डायमंड लीग 2025 के फाइनल में उतरेंगे। 90 मीटर से ऊपर थ्रो कर खिताब जीतने की उनकी दावेदारी मजबूत है। वे जर्मनी के वेबर और अन्य दिग्गजों के साथ मुकाबला करेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 August 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

Zurich: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज 28 अगस्त गुरुवार रात को डायमंड लीग 2025 के फाइनल में उतरेंगे। उनका लक्ष्य इस सीजन में 90 मीटर से ऊपर का थ्रो करके खिताब जीतना है। नीरज ने इस साल डायमंड लीग के केवल दो चरणों में हिस्सा लिया और 15 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश किया। वह 2022 में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीत चुके हैं और इस बार दूसरी बार खिताब अपने नाम करने की कोशिश में हैं।

विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वियों से होगी टक्कर

नीरज चोपड़ा को इस डायमंड लीग 2025 के फाइनल में कई बड़े नामों से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। मुकाबले में उनके सामने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर, और केन्या के जूलियस येगो जैसे दिग्गज होंगे। वेबर ने इस सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 91.06 मीटर थ्रो फेंका है और दोहा में नीरज को हराया था। वहीं, नीरज ने भी दोहा में 90.23 मीटर थ्रो किया था, जो इस सीज़न का तीसरा सबसे लंबा थ्रो रहा है।

फाइनल की सबसे बड़ी टक्कर

इस सीजन में नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। पेरिस चरण में नीरज ने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जीत दर्ज की, जबकि वेबर 87.88 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। दूसरी ओर, दोहा चरण में वेबर पहले और नीरज दूसरे स्थान पर रहे। ऐसे में यह फाइनल इन दोनों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है।

नीरज चोपड़ा (Img: Internet)

तकनीक पर मेहनत

नीरज का कहना है कि वह अपने कोच और पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी जान ज़ेलेज़नी के साथ तकनीकी पहलुओं पर लगातार काम कर रहे हैं। वे खासतौर पर रन-अप, स्ट्रेट थ्रो और ब्लॉकिंग तकनीक में सुधार पर ध्यान दे रहे हैं। इस सीजन में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर नीरज ने एक बड़ी मानसिक बाधा को पार किया है, और यह प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले गया है।

कब और कहां देखें मुकाबला?

नीरज चोपड़ा का यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला गुरुवार रात भारतीय समयानुसार 11:15 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले में कुल सात खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और नीरज को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यह ऐतिहासिक फाइनल डायमंड लीग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

नीरज की यह फाइनल जीत न केवल उन्हें दूसरी बार डायमंड लीग ट्रॉफी दिला सकती है, बल्कि आने वाली विश्व चैंपियनशिप 2025 के लिए उनका आत्मविश्वास भी मजबूत करेगी।

 

Location : 
  • Zurich

Published : 
  • 28 August 2025, 10:08 AM IST