34 साल बाद सिराज ने किया कपिल देव वाला कमाल! इंग्लैंड के मैदान पर मचाया धमाल

मोहम्मद सिराज ने 34 साल बाद कपिल देव का कमाल दोहराया है। उन्होंने 2024-25 में दो टेस्ट सीरीज में 150 से अधिक ओवर फेंके, जो कपिल देव ने 1991-92 में किया था। इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में सिराज ने 155.2 ओवर फेंकते हुए 18 विकेट लिए हैं। उनकी फिटनेस और लगातार प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण गेंदबाज बना दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 August 2025, 3:52 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट में कपिल देव एक ऐसा नाम है जिसने तेज गेंदबाजी के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बनाए और अपनी फिटनेस और स्टैमिना से सभी को प्रभावित किया। अब करीब 34 साल बाद मोहम्मद सिराज ने भी उसी तरह का कमाल दिखाया है, जिससे उन्हें नए कपिल देव कहा जाने लगा है। यह तुलना सिराज की गेंदबाजी की निरंतरता और मैचों में उनकी उपयोगिता के कारण की जा रही है, जो बहुत कम तेज गेंदबाज कर पाते हैं।

150 से ज्यादा ओवर फेंके

कपिल देव ने 1991-92 के सीजन में ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाया था जब उन्होंने एक साल के अंदर दो टेस्ट सीरीज में 150 से अधिक ओवर फेंके थे। यह उनकी फिटनेस और मैच में टिके रहने की क्षमता को दर्शाता था। अब वही काम सिराज ने 2024-25 में दो टेस्ट सीरीज में किया है। सबसे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 157.1 ओवर फेंके, और फिर इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 155.2 ओवर फेंक कर इतिहास दोहराया है।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने अब तक 155.2 ओवर फेंकते हुए 18 विकेट अपने नाम किए हैं। इनमें एक बार उन्होंने 5 या उससे अधिक विकेट और एक बार 4 विकेट लिए। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हालांकि विकेटों की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन ओवल टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी के कारण सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं। उनकी इस निरंतरता ने टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत की है।

भारत के अन्य गेंदबाजों की स्थिति

सिराज के बाद टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं। वहीं युवा गेंदबाज आकाशदीप ने भी 12 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। यह सभी गेंदबाज टीम के लिए अहम साबित हो रहे हैं, लेकिन सिराज की लगातारता और फिटनेस उनकी अलग पहचान बना रही है।

कपिल देव से होने लगी तुलना

मोहम्मद सिराज की यह उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट में खास मुकाम दिलाती है। इसी वजह से उनकी कपिल देव से तुलना होने लगी है। लगातार मेहनत और फिटनेस के दम पर इतने ओवर गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती है, जिसे सिराज ने सफलता से पूरा किया है। यह न सिर्फ उनकी काबिलियत को दर्शाता है बल्कि टीम इंडिया के लिए भी एक बड़ी राहत है। आने वाले समय में सिराज की इस फॉर्म को बनाए रखना भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।

 

Location :