Messi Delhi Tour: मेसी के दिल्ली आगमन से पहले ट्रैफिक अलर्ट, जानिए पूरे डायवर्जन प्लान

फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के दिल्ली दौरे को लेकर राजधानी में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली पुलिस ने डायवर्जन, पार्किंग और एंट्री गेट को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 December 2025, 10:18 AM IST
google-preferred

New Delhi: फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दिल्ली आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 15 दिसंबर को अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोजशाह कोटला मैदान) में आयोजित होने वाले ‘लियोनेल मेसी G.O.A.T इंडिया टूर - दिल्ली लेग’ कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।

कई प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंध और रूट डायवर्जन

दिल्ली पुलिस के अनुसार, भीड़ और संभावित जाम की स्थिति से बचने के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से स्टेडियम क्षेत्र की ओर न जाएं।

दिल्ली में दिखेगा मेसी का क्रेज, अरुण जेटली स्टेडियम में आएगा फैंस का सैलाब; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इन सड़कों पर रहेगी पाबंदी

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट तक जवाहरलाल नेहरू (JLN) मार्ग के दोनों ओर यातायात प्रभावित रहेगा। इसके अलावा दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) तक बहादुरशाह जफर मार्ग के दोनों कैरिजवे और तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड पर भी प्रतिबंध लागू रहेंगे।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान बहादुरशाह जफर मार्ग और JLN मार्ग पर डायवर्जन के चलते वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। विशेष रूप से दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

दर्शकों के लिए तय किए गए एंट्री गेट

स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए प्रवेश द्वारों को अलग-अलग दिशाओं में विभाजित किया गया है। गेट नंबर 1 से 8 तक की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग की दक्षिणी दिशा से कराई जाएगी। वहीं गेट नंबर 10 से 15 तक प्रवेश जवाहरलाल नेहरू मार्ग की ओर से, अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास से मिलेगा। गेट नंबर 16 से 19 तक आने वाले दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग की पश्चिमी दिशा में स्थित पेट्रोल पंप के पास से प्रवेश कर सकेंगे।

पार्किंग को लेकर क्या हैं निर्देश

पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। माता सुंदरी रोड, वेलोड्रोम रोड और राजघाट पावर हाउस रोड पर मुफ्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि स्टेडियम के आसपास पार्किंग केवल उन्हीं वाहनों को मिलेगी, जिनके पास वैध और स्पष्ट रूप से लेबल लगे होंगे।

पार्किंग लेबल पर वाहन नंबर और चालक या मालिक का मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा। बिना लेबल वाले वाहनों को आयोजन स्थल के पास प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेबल वाली पार्किंग में प्रवेश शाहिदी पार्क के पास विक्रम नगर कट से बहादुरशाह जफर मार्ग के माध्यम से कराया जाएगा।

दिल्ली में आज PM मोदी और मेसी की होगी मुलाकात, जानें GOAT इंडिया टूर का आखिरी दिन क्यों है खास

यहां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी पार्किंग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि बहादुरशाह जफर मार्ग, राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक रिंग रोड और JLN मार्ग पर किसी भी प्रकार की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टो कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टैक्सी और कैब सेवाओं के लिए विशेष व्यवस्था

ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं के लिए भी पिक-अप और ड्रॉप प्वाइंट तय किए गए हैं। ये सुविधाएं राजघाट चौक और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (गेट नंबर 2, बहादुरशाह जफर मार्ग) पर उपलब्ध रहेंगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे समय से पहले यात्रा की योजना बनाएं, सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें और जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें, ताकि मेसी के ऐतिहासिक दौरे के दौरान राजधानी की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 December 2025, 10:18 AM IST