

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया और शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जो भारत की जीत का कारण बनीं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 50 ओवरों में 258 रन बनाकर 6 विकेट खो दिए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (सोर्स-गूगल)
New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से मात देते हुए शानदार जीत हासिल की। इस जीत में दीप्ति शर्मा (62) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (48) की उम्दा पारियों ने अहम भूमिका निभाई। साउथैंप्टन में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम ने 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड का मजबूत स्कोर
इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकली (83) और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स (53) ने शानदार अर्धशतक लगाए, जिसके चलते मेज़बान टीम ने 258 रन तक पहुंचने में सफलता पाई। हालांकि, भारत की गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने अहम भूमिका निभाई। गौड़ ने एमी जोंस (1) और टेमी बियूमोंट (5) को पवेलियन भेजा, जबकि राणा ने ऐमा लैंब (39) और नाट सिवर ब्रंट (41) को आउट किया। बाद में डंकली और रिचर्ड्स ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड के स्कोर को मजबूत किया।
दीप्ति शर्मा (सोर्स-गूगल)
भारत की मजबूत बल्लेबाजी
259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरूआत में कुछ झटके लगे, लेकिन दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करके टीम की जीत की नींव रखी। दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का जड़कर नाबाद 62 रन बनाए। उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 54 गेंदों में 5 चौके की मदद से 48 रन बनाए। ऋचा घोष (10) को चार्ली डीन ने स्टंपिंग कर भारत का छठा विकेट गिराया, लेकिन दीप्ति शर्मा ने अमनजोत कौर (20*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने दो विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइनल को एक-एक विकेट मिला। भारतीय बल्लेबाजों ने इनकी गेंदबाजी का अच्छे से सामना करते हुए अंतत: लक्ष्य को हासिल किया।
भारत की गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने के लिए कड़ी मेहनत की। क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरण को एक-एक सफलता मिली। भारतीय गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई और मैच में भारत को जीत दिलाई।