

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 518 रन बनाकर मजबूत पकड़ बना ली है। मैच के दौरान साई सुदर्शन शानदार कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए और तीसरे दिन फील्डिंग नहीं कर सके।
साई सुदर्शन (Img: X)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच अब तक पूरी तरह टीम इंडिया के नियंत्रण में नजर आ रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पहली पारी 518 रनों पर 5 विकेट खोकर घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दूसरे दिन ही अपने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, तीसरे दिन के खेल में भी वेस्टइंडीज की हालत खराब और वह फॉलोऑन की तरफ बढ़ रही है, लेकिन एक टेंशन टीम इंडिया को भी मिल गया है।
मैच के दूसरे दिन एक रोमांचक पल तब आया जब साई सुदर्शन ने मैदान पर डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा। हालांकि, इस कैच को लेने की कोशिश में वह खुद चोटिल हो गए। यह कैच टीम के लिए अहम था, लेकिन इसके बदले साई को मैदान से बाहर जाना पड़ा। तीसरे दिन वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे।
🚨 UPDATE ON SAI SUDHARSAN 🚨
Sai Sudharsan had an impact injury on Day 2 while attempting a catch. He has not taken the field today as a precautionary measure. The injury is not serious, and he is doing fine. He continues to be monitored by the BCCI Medical Team pic.twitter.com/dJ9oyVO9Wo
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 12, 2025
साई सुदर्शन की चोट को लेकर बीसीसीआई ने तीसरे दिन एक मेडिकल अपडेट जारी किया। बोर्ड ने बताया, "साई सुदर्शन दूसरे दिन कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह ठीक हैं।" यह राहत की बात है कि साई की चोट लंबी नहीं है, लेकिन फिलहाल वह फील्डिंग से दूर हैं।
साई सुदर्शन ने दूसरी पारी में भले ही अब तक बल्लेबाज़ी नहीं की है, लेकिन पहली पारी में उनका योगदान अहम रहा। उन्होंने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत के बड़े स्कोर में योगदान दिया। पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं था, लेकिन इस बार उन्होंने खुद को साबित किया है।
टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की संयमित पारी खेली। इनके अलावा केएल राहुल, साई सुदर्शन, नितीश रेड्डी और ध्रुव जुरेल ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। भारत ने पांच विकेट खोकर 518 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। भारत की गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज टिक नहीं सके और तीसरे दिन के पहले सत्र में ही चार विकेट गिर गए। टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह भारी है और वह मैच को जल्दी खत्म करने की दिशा में बढ़ रही है।