हिंदी
दक्षिण अफ्रीका ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 25 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में 408 रनों से जीत हासिल कर उसने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। यह भारत में दक्षिण अफ्रीका की पहली टेस्ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम पिछली बार साल 2000 में ही क्लीन स्वीप से हार चुकी थी।
साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया (Img: Google)
Guwahati: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत में टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 408 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीत ली। यह पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने साल 2000 के बाद भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है।
भारतीय टीम को आखिरी पारी में जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 140 रनों पर ढेर हो गई। पहले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया था। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में क्लीन स्वीप किया। यह भारत के लिए रनों में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार भी साबित हुई।
साल 2000 में भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में भी दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीती थी। इस बार दक्षिण अफ्रीका के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संयुक्त प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मात दी। विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय टीम को इस हार से सीख लेकर आगामी मैचों में सुधार करना होगा।
अपडेट जारी है...