T20 World Cup 2026: अबकी बार इन देशों से होगी भारत की टक्कर, आईसीसी ने जारी किया पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ खेलते हुए 7 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 November 2025, 10:15 PM IST
google-preferred

New Delhi: रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच चुकी भारतीय टीम अब एक बार फिर खिताब बचाने की चुनौती के लिए तैयार है। साल 2026 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। मंगलवार को आईसीसी ने इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया, जिसके बाद से भारतीय प्रशंसकों में उत्साह और बढ़ गया है। टीम इंडिया सात फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी और इस बार भी ग्रुप-स्टेज में उसकी भिड़ंत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाली है।

आईसीसी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स की टीमें भी शामिल हैं। पहली नजर में यह ग्रुप आसान दिख सकता है, लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञ इसे ‘भ्रमित करने वाला ग्रुप’ मान रहे हैं, क्योंकि इसमें मौजूद तीन टीमें बड़े उलटफेर करने में माहिर हैं।

अमेरिका: सबको चौंकाने वाली टीम

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने दुनिया को अपनी काबिलियत दिखाते हुए कई चौंकाने वाले परिणाम दिए थे। पाकिस्तान को हराना उनका सबसे बड़ा कारनामा रहा, जिसके बाद से इस टीम को हल्के में लेने की गलती कोई भी टॉप टीम करना नहीं चाहेगी। यह टीम उन विदेशी खिलाड़ियों से बनी है जिन्हें अपने-अपने देशों में पर्याप्त मौके नहीं मिल सके और उन्होंने अमेरिका को अपना नया घर बनाया। ऐसे खिलाड़ियों में अनुभव और भूख दोनों होती है, जो किसी भी मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं। भारत के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच ही अमेरिका के खिलाफ होना टोन सेट करने वाला साबित होगा।

पाकिस्तान: पुराना प्रतिद्वंद्वी, नई चुनौती

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों की खासियत ही अलग होती है। दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों के कारण फैंस इन मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भले ही पिछले कुछ वर्षों में भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर दबदबा बनाए रखा है, पर टी20 फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तान की गेंदबाजी हमेशा से उनकी ताकत रही है और यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।

नीदरलैंड्स: छोटी टीम, बड़ा इरादा

नीदरलैंड्स भी वह टीम है जिसने कई मौकों पर बड़े देशों को परेशान किया है। टी20 क्रिकेट में उनकी फील्डिंग डिसिप्लिन और आक्रामक दृष्टिकोण उन्हें किसी भी टीम के लिए खतरा बनाते हैं। भारत को इस मैच में प्लेइंग कंडीशंस का पूरा इस्तेमाल करना होगा क्योंकि अहमदाबाद जैसे बड़े मैदान पर गलती की गुंजाइश कम रहती है।

भारत का पूरा शेड्यूल

7 फरवरी: भारत vs अमेरिका - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

12 फरवरी: भारत vs नामीबिया - अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली

15 फरवरी: भारत vs पाकिस्तान - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

18 फरवरी: भारत vs नीदरलैंड्स - अहमदाबाद

अगले साल होने वाला यह वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि यह पहली बार है जब टीम इंडिया अपने खिताब की रक्षा करेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी और अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है, लेकिन इस ग्रुप में कोई भी मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता। फैंस की उम्मीदें आसमान पर हैं और सभी की नजरें 7 फरवरी से शुरू होने वाली इस हाई-वोल्टेज क्रिकेटिंग लड़ाई पर टिकी होंगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 November 2025, 10:15 PM IST