हिंदी
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। टी20 में दिग्गज डेविड मिलर भी फिर दिखेंगे। ODI टीम की कमान टेम्बा बावुमा संभालेंगे और टी20 का नेतृत्व एडेन मार्करम करेंगे। दोनों टीमों के बीच नवंबर से दिसंबर तक रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड घोषित (Img: Google)
New Delhi: भारत के आगामी दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 दोनों टीमों की घोषणा कर दी है। इस बार चयन में कई बड़े नामों की जोरदार वापसी हुई है, जिसने सीरीज शुरू होने से पहले ही उत्साह बढ़ा दिया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद टीम से बाहर रहे एनरिक नॉर्टजे को फिर से टी20 टीम में शामिल किया गया है। नॉर्टजे अपनी तेज रफ्तार और आक्रामक गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं और उनकी वापसी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है।
सबसे ज्यादा चर्चा क्विंटन डी कॉक की वापसी को लेकर है। डी कॉक ने इस साल रिटायरमेंट वापस लेने के बाद शानदार फॉर्म दिखाया है। पाकिस्तान के खिलाफ हालिया ODI में शतक जमाते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि वे अभी भी टीम के लिए मैच विनर हैं। उनकी मौजूदगी से दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी लाइनअप काफी मजबूत दिखाई दे रही है। डी कॉक की वापसी की वजह से रायन रिकेल्टन को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।
टी20 टीम में डेविड मिलर की एंट्री भी बेहद अहम मानी जा रही है। मिलर ने दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था। उनकी बड़ी पारियां खेलने की क्षमता भारत में काफी काम आ सकती है। टी20 टीम की कप्तानी एडेन मार्करम के हाथों में होगी, जो लगातार टीम के प्रमुख खिलाड़ी बने हुए हैं। वहीं वनडे टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज्के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जानसेन, एडेन मार्करम, रायन रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ट्रिस्टन स्टब्स।
सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वनडे सीरीज 30 नवंबर को रांची से शुरू होगी। दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर और अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद की मेजबानी रहेगी।
भारतीय टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की यह मजबूत स्क्वाड सीरीज को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाएगी। डी कॉक, मिलर और नॉर्टजे जैसे खिलाड़ियों का अनुभव भारत में बेहद काम आ सकता है। फैंस को इस बार दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।