Ashes 2025 की बड़ी टक्कर शुरू: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पहला टेस्ट, भारत में ऐसे देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

एशेज 2025 की बहुप्रतीक्षित सीरीज आज 21 नवंबर से शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। भारत में दर्शक इस ऐतिहासिक मुकाबले को जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। जियो यूजर्स कुछ रिचार्ज प्लान के साथ एशेज मैचों का फ्री लाइव स्ट्रीमिंग भी पा सकते हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 November 2025, 8:01 AM IST
google-preferred

Perth: क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मुकाबलों में से एक एशेज सीरीज 2025 आज यानी 21 नवंबर से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह भिड़ंत खेलप्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं। पहला टेस्ट मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

पिछली बार जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज खेली थी, तब उसे 4-0 की करारी हार मिली थी। इस बार इंग्लिश टीम के सामने चुनौती और भी कठिन होने वाली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन हमेशा से मेहमान टीमों की परीक्षा लेती हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी पहला मैच आसान नहीं होगा, क्योंकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पर्थ टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, जिससे गेंदबाजी की मजबूती थोड़ी प्रभावित होगी।

एशेज हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

एशेज इतिहास में दोनों टीमों के बीच मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं। देखें सीरीज के परिणाम-

ऑस्ट्रेलिया: 34

इंग्लैंड: 32

कुल टेस्ट मैच: 340

ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 140

इंग्लैंड ने जीते: 108

इन आंकड़ों से साफ है कि एशेज मुकाबले हमेशा बराबरी के होते हैं और हर बार नया इतिहास लिखते हैं।

Australia vs England 1st Test (Img: Google)

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट (Img: Google)

भारत में एशेज कैसे और कहां देखें?

पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में आसानी से उपलब्ध होगी।

मैच टाइमिंग

मैच शुरू: सुबह 7:50 बजे

टॉस: सुबह 7:20 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग (Online)

JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। कई जियो प्लान्स के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप एशेज मैच फ्री में देख सकते हैं।

लाइव टीवी ब्रॉडकास्ट

Star Sports Network पर सभी मैच लाइव दिखाए जाएंगे।

पहले टेस्ट के लिए टीमों के स्क्वाड

इंग्लैंड का 12 सदस्यीय स्क्वाड:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड

Location : 
  • Perth

Published : 
  • 21 November 2025, 8:01 AM IST