AUS vs ENG 1st Test: स्टार्क के 7 विकेट और स्टोक्स का कहर, पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 49 रन पीछे

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा। इंग्लैंड की टीम 172 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी संघर्ष कर रही है और दिन के अंत में 9 विकेट पर 123 रन बनाकर इंग्लैंड से 49 रन पीछे है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लेकर मैच में रोमांच भर दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 November 2025, 3:43 PM IST
google-preferred

Perth: पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन तेज गेंदबाजों की जंग में तब्दील हो गया। ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश पेसर्स ने शुरुआत से ही बल्लेबाजों को परेशान कर माहौल रोमांचक बना दिया। दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड की पहली पारी से 49 रन पीछे है। क्रीज पर नाथन लियोन और डेब्यूटेंट ब्रैंडन डॉगेट टिके हुए हैं।

इंग्लैंड 172 रन पर ढेर

टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पर्थ की उछालभरी पिच ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 33 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। सबसे बड़ा सितारा रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जिन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों से इंग्लिश लाइनअप को तहस-नहस कर दिया। स्टार्क ने कुल 7 विकेट चटकाए। वहीं टेस्ट डेब्यू कर रहे बेन डॉगेट ने 2 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ओली पोप 46 रन पर अर्धशतक से चूक गए। ब्रूक और पोप ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की, जिसे कैमरून ग्रीन ने तोड़ा। इसके बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। स्टोक्स सिर्फ 6 रन बनाकर स्टार्क की तेज गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। एटकिंसन एक रन ही बना सके और स्टार्क ने उन्हें भी निपटा दिया।

Ashes 2025 की बड़ी टक्कर शुरू: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पहला टेस्ट, भारत में ऐसे देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने ओपनिंग संयोजन में बदलाव करते हुए उस्मान ख्वाजा की जगह मार्नस लाबुशेन को वेदराल्ड के साथ उतारा। लेकिन डेब्यूटेंट जेक वेदराल्ड बिना खाता खोले ही जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद इंग्लैंड के पेसर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 ओवर में 5 विकेट झटक लिए। उनकी स्विंग और सटीक लाइन लंबाई ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ा नुकसान पहुंचाया।

Ashes 2025 की गूंज पर्थ में: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले ओवर में झटका; ये खिलाड़ी बिना खाता खोले लौटा

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम ने कुछ प्रयास किए, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और नौ विकेट गिरने तक स्कोर सिर्फ 123 रन ही पहुंच पाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दो खिलाड़ियों का डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में दो नए खिलाड़ियों, बेन डॉगेट (तेज गेंदबाज) और जेक वेदराल्ड (बल्लेबाज) को मौका दिया है। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी इन नए खिलाड़ियों और स्टार्क पर आ गई है। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर नाथन लियोन और डॉगेट मैदान पर डटे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया कितनी जल्दी बढ़त हासिल करता है या इंग्लैंड की बढ़त और बढ़ती है।

Location : 
  • Perth

Published : 
  • 21 November 2025, 3:43 PM IST