IND vs PAK: एक बार फिर टकराएंगे भारत और पाकिस्तान, क्या मचेगा ‘No Handshake’ पर बवाल?

सुल्तान जोहोर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीमों के बीच आज मुकाबला होगा। भारत की टीम शानदार फॉर्म में है, जबकि पाकिस्तान अपनी वापसी के लिए मैदान में उतरेगा। इस मैच के साथ ‘नो हैंडशेक’ विवाद भी जारी रहेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 October 2025, 5:16 PM IST
google-preferred

Johor Bahru: सुल्तान जोहोर कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीमों के बीच अहम मुकाबला होगा। यह मैच मलेशिया के बाहरू में खेला जाएगा और दोनों टीमों के लिए जीत बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और लगातार दो मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम इस मैच में वापसी का प्रयास करेगी, क्योंकि उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन से पिछला मैच हारा था।

भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती

टीम इंडिया ने सुल्तान जोहोर कप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराया था और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को मात दी। इस जीत की हैट्रिक के इरादे से भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने पहले मैच में मलेशिया को हराकर अच्छा शुरूआती प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान इस मुकाबले में जीत हासिल कर वापसी करना चाहेगी और टीम इंडिया को चुनौती देना चाहेगी।

यह भी पढ़ें- आखिरकार भारत लौट ही आए विराट कोहली, ‘किंग’ का नया लुक देख दीवानी हुईं फीमेल फैंस- देखें Photos

फिर से गरमाया 'नो हैंडशेक' विवाद

सुल्तान जोहोर कप में खेलों के साथ जुड़ा एक विवाद भी फिर से चर्चा में आ गया है। एशिया कप 2025 के दौरान शुरू हुआ 'नो हैंडशेक' विवाद अब महिला वनडे विश्व कप तक पहुँच गया है। अब पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने संकेत दिया है कि इस टूर्नामेंट में भी 'नो हैंडशेक' नीति लागू की जाएगी। यह विवाद खेलों के बाहर भी राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बन चुका है।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ का निर्देश

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को इस मामले में कड़ा निर्देश दिया है। महासंघ के एक अधिकारी ने कहा है कि खिलाड़ियों को हिदायत दी गई है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच के दौरान या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं, तो उन्हें शांतिपूर्वक अनदेखा करना चाहिए और किसी भी भावनात्मक प्रतिक्रिया से बचना चाहिए। खिलाड़ियों को मानसिक रूप से इस नीति के लिए तैयार किया गया है ताकि वे किसी विवाद या टकराव में न फंसें और अपना खेल फोकस के साथ खेलें।

यह भी पढ़ें- पैड पहनकर घूमते रहे… लेकिन नहीं पसीजा गिल का दिल, पहले बल्लेबाजी करने आते तो इतिहास रच देते जडेजा

सुल्तान जोहोर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जूनियर टीमों का यह मुकाबला सिर्फ खेल की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि विवादित 'नो हैंडशेक' नीति के कारण भी महत्वपूर्ण बन गया है। दोनों टीमें जीत के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी, लेकिन इस बार विवाद भी दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के बीच तनाव पैदा कर सकता है। भारतीय टीम की लगातार जीत की लय और पाकिस्तान की वापसी की कोशिश इस मुकाबले को और रोमांचक बनाएगी।

 

 

Location : 
  • Johor Bahru

Published : 
  • 14 October 2025, 5:16 PM IST

Advertisement
Advertisement