आखिरकार भारत लौट ही आए विराट कोहली, ‘किंग’ का नया लुक देख दीवानी हुईं फीमेल फैंस- देखें Photos

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। विराट कोहली भारत लौट आए हैं और टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। इस सीरीज में शुभमन गिल को पहली बार कप्तानी सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा बल्लेबाजी करेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 October 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत लौट आए हैं और जल्द ही बाकी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। मंगलवार को उन्हें नई दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनके फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने काली शर्ट और सफेद ट्राउजर पहन रखा था और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

IPL के बाद लंदन में बिताया समय

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के बाद अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिताया। वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। इस दौरान वे क्रिकेट से दूर रहे। बता दें कि विराट ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, और अब वह केवल वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हैं।

टीम इंडिया दो बैचों में होगी रवाना

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। कुछ खिलाड़ी सुबह की फ्लाइट में रवाना होंगे और बाकी शाम को, टिकटों की उपलब्धता के आधार पर। पूरी टीम सीधे पर्थ पहुंचेगी, जहां पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों का भी हिस्सा माना जा रहा है।

विराट की संन्यास की अटकलें

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार कोई वनडे मैच खेलेंगे। संन्यास की अटकलों के बीच उनकी यह वापसी काफी अहम मानी जा रही है। हाल ही में जब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इससे यह संकेत मिला कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की स्थिति पर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है।

शुभमन गिल को मिली वनडे की कमान

इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे, क्योंकि भारतीय वनडे टीम की कप्तानी अब शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। गिल पहली बार सीनियर वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। यह बदलाव भारतीय टीम के भविष्य की योजना की झलक देता है, जहां युवा खिलाड़ियों को ज़िम्मेदारी दी जा रही है और वरिष्ठ खिलाड़ियों की भूमिका धीरे-धीरे सीमित हो रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 October 2025, 4:46 PM IST