IND vs AUS: होगी रनों की बारिश या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं, जिससे यह मैच सीरीज़ का रुख तय करने वाला साबित होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों अपनी संतुलित टीमों के साथ उतरेंगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 November 2025, 10:46 AM IST
google-preferred

Queensland: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही रोमांचक पांच मैचों की टी20 सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर है। दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं और चौथा मुकाबला सीरीज़ का रुख तय करेगा। यह अहम मैच 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज़ में बढ़त हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेंगी। क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच में एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

कैरारा ओवल की पिच रिपोर्ट

क्वींसलैंड का कैरारा ओवल ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेट मैदानों में गिना जाता है। यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों के अनुकूल मानी जाती है। विकेट में गति और उछाल दोनों मौजूद रहते हैं, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। यही कारण है कि इस मैदान पर दर्शक अक्सर बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने का आनंद उठाते हैं।

हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद से स्विंग और उछाल का फायदा मिल सकता है। हवा में मूवमेंट बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती है, लेकिन जैसे-जैसे पिच सूखती जाती है, बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ने लगता है। इस विकेट पर स्पिन गेंदबाज़ों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती, इसलिए उन्हें सफलता पाने के लिए अपनी लाइन, लेंथ और वैरिएशन पर ध्यान देना होगा।

दोनों टीमों के लिए बराबर मौका

अब तक कैरारा ओवल में कुल नौ टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने चार बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम भी चार बार सफल रही है। इसका मतलब है कि टॉस का असर मैच पर बहुत बड़ा नहीं पड़ेगा, टीम की रणनीति और संयम ही निर्णायक रहेंगे।

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो दिग्गजों की होगी एंट्री! ये स्टार प्लेयर होगा बाहर?

  • पहली पारी का औसत स्कोर: 123 रन
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 109 रन
  • सबसे बड़ा स्कोर: 149/5 (ऑस्ट्रेलिया महिला टीम बनाम पाकिस्तान महिला टीम)

ये आंकड़े बताते हैं कि यहां रन बनाना आसान नहीं, लेकिन जो बल्लेबाज क्रीज़ पर टिके रहते हैं, वे बड़ी पारी खेल सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए रोहित-कोहली! इस खिलाड़ी को मिली कमान

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, बेन ड्वार्शियस, तनवीर संघा, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट।

 

Location : 
  • Queensland

Published : 
  • 6 November 2025, 10:46 AM IST