साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो दिग्गजों की होगी एंट्री! ये स्टार प्लेयर होगा बाहर?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में बदलाव तय माने जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर फिट न होने के कारण बाहर रहेंगे, जबकि ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की वापसी लगभग तय है। टीम में नए कॉम्बिनेशन की झलक देखने को मिल सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 November 2025, 6:42 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए चयनकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सीरीज़ का आगाज 30 नवंबर से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर और आखिरी मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बार भारत की वनडे टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ खिलाड़ी फिटनेस के कारण बाहर रहेंगे, वहीं दो बड़े सितारे लंबे समय बाद टीम में वापसी कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर अभी तक फिट नहीं

टीम इंडिया के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। उन्हें हाल ही में बैक स्ट्रेन की समस्या रही, जिसके चलते वे घरेलू सीरीज़ और कुछ टूर्नामेंट्स से बाहर रहे।

Shreyas Iyer may ruled out from india vs south africa odi series

श्रेयस अय्यर (Img: Internet)

बीसीसीआई की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर को पूरी फिटनेस हासिल करने में कुछ और हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आराम देने के मूड में हैं।

ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी तय

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम में ऋषभ पंत की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। पंत पिछले एक साल से अपने रिकवरी फेज़ में थे और अब पूरी तरह फिट होकर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

वह वर्तमान में इंडिया ए टीम की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेल रहे हैं और अपने आक्रामक अंदाज से सबको प्रभावित कर रहे हैं। उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में निखार देखा जा रहा है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि पंत के आने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी और कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी संयोजन में ज्यादा लचीलापन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- नताशा ने नहीं हार्दिक ने ही… पांड्या को KISS करते नजर आईं माहिका, भड़के फैंस- VIDEO

हार्दिक पांड्या भी लौटेंगे मैदान पर

टीम के दूसरे बड़े नाम हैं हार्दिक पांड्या, जो चोट के बाद अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। पांड्या को एशिया कप 2025 के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। अब उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और चयनकर्ता उन्हें वनडे स्क्वाड में शामिल करने पर सहमत हैं। हार्दिक की वापसी से टीम को एक बार फिर संतुलन मिलेगा, क्योंकि वे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम के लिए बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।

टीम में नया कॉम्बिनेशन देखने मिलेगा

अगर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या दोनों की वापसी होती है, तो यह सीरीज़ भारत के लिए नए संयोजन को परखने का बढ़िया मौका होगी। टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने के मूड में है, ताकि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2026 से पहले संभावनाओं को आज़माया जा सके। पंत की बल्लेबाजी और हार्दिक की ऑलराउंड क्षमता टीम को एक नई मजबूती दे सकती है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक नहीं दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, फिर ‘नो हैंडशेक’ पर मचेगा बवाल?

सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 30 नवंबर, जोहान्सबर्ग
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, सेंचुरियन
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, केप टाउन

इस प्रकार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ टीम इंडिया के लिए न सिर्फ कमबैक का मौका होगी, बल्कि नई रणनीति और संतुलित टीम संयोजन के साथ भविष्य की तैयारी का भी संकेत देगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 November 2025, 6:42 PM IST