

महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में भारत को तीन विकेट से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया। नदिनी डी क्लर्क ने नाबाद 84 रन की पारी खेली। लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला
New Delhi: साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में भारत को तीन विकेट से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया। नदिनी डी क्लर्क ने नाबाद 84 रन की पारी खेली।
भारत से मिले 252 रन के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन की पारी खेली। क्लोई ने 49 रन का योगदान दिया।
IND W vs SA W: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का करो या मरो वाला मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। ऋचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली। जो लंबे वक्त तक याद रहेगी।
टॉस हारने के बाद भारत ने शुरुआत अच्छी की। मंधाना और प्रतीका रावल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ठोस शुरुआत की। हालांकि, 83 के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवाया। मंधाना पवेलियन लौटीं। इसके बाद 94 के स्कोर पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 102 के स्कोर पर छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता; जानें प्लेइंग-11
एक समय पर मुकाबले पर भारत ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया था, लेकिन पहले कप्तान लौरा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और फिर डी क्लर्क ने अंत तक क्रीज पर रहते हुए साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। डी क्लर्क की 84 रनों की नाबाद पारी ने साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से हाथ से निकल चुके मैच का पासा पलट दिया।