IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता; जानें प्लेइंग-11

IND W vs SA W: महिला विश्व कप 2025 में आज भारत और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के आमने-सामने हैं। यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 October 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

Visakhapatnam: महिला विश्व कप 2025 में आज भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होने जा रही है। यह मुकाबला दोनों की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया अगर इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा, जबकि साउथ अफ्रीका के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है। ऐसे में आज के मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

प्रतिका और स्मृति करेंगी पारी की शुरुआत

प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगी। प्रतिका ने दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत की है। वहीं, भारतीय उप-कप्तान स्मृति इस मैच में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगी।

भारत की टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत

कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ICC महिला विश्व कप 2025 में जबरदस्त शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर जीत की मजबूत लय कायम की है। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ 88 रनों की जीत में भारत की गेंदबाजी का दबदबा साफ नजर आया, जिसमें रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय

हालांकि, टीम की बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को बड़े स्कोर बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। टीम की कोशिश रहेगी कि वह अपनी अपराजेय लय को बरकरार रखे और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मजबूत स्थिति बनाए।

यह भी पढ़ें- IND vs WI: बुमराह नहीं ये खिलाड़ी करेगा आराम! दिल्ली टेस्ट के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौतीपूर्ण मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका की टीम, जिसका नेतृत्व लॉरा वोल्वार्ड्ट कर रही हैं, टूर्नामेंट में मिली-जुली शुरुआत रही है। इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद, उन्होंने ताज़मिन ब्रिट्स के शतकीय प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर वापसी की है। हालांकि, आज का मुकाबला उनके लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत से उनके नॉकआउट में पहुंचने की संभावना मजबूत होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजामिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का करो या मरो वाला मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।

Location : 
  • Visakhapatnam

Published : 
  • 9 October 2025, 3:37 PM IST