IND vs WI: बुमराह नहीं ये खिलाड़ी करेगा आराम! दिल्ली टेस्ट के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया क्लीन स्वीप की कोशिश करेगी। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 October 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब टीम इंडिया की नज़र इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है। हालांकि, इस मुकाबले में जीत के साथ-साथ टीम प्रबंधन का फोकस खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर भी रहेगा, विशेषकर तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर।

सिराज को मिलेगा आराम

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर रोटेशन की रणनीति अपनाई जा सकती है। जसप्रीत बुमराह, जो पहले टेस्ट में लाजवाब फॉर्म में थे, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे दिल्ली टेस्ट में खेलेंगे।

IND vs WI 2nd test mohammed siraj

मोहम्मद सिराज (Img: BCCI-X)

दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज को आराम देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। सिराज वनडे टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और अगले सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज़ को देखते हुए टीम उन पर ज़्यादा बोझ नहीं डालना चाहती। यदि सिराज बाहर बैठते हैं, तो प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्हें भारतीय घरेलू मैदान पर खेलने का पहला टेस्ट अनुभव होगा, उन्हें मौका मिल सकता है।

स्पिनर्स को मिलेगी भरपूर मदद

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहाँ की काली मिट्टी की पिच शुरुआत से ही टर्न करती है, जिससे स्पिनर्स को फायदा होता है। 2023 में इसी मैदान पर भारत ने तीन दिन में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जिसमें तीन स्पिनर्स को खिलाया गया था।

इस टेस्ट में भी भारत रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी के साथ उतर सकता है। ये तीनों घरेलू परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

बल्लेबाज़ी क्रम में होंगे बदलाव?

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना काफी कम है। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी बरकरार रहेगी। कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी मध्यक्रम को मजबूती देंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 October 2025, 2:17 PM IST