IND vs ENG: ओवल टेस्ट के LIVE मैच में गिल पर क्यों भड़के थे सिराज? कप्तान ने खोला राज

इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया पांचवां टेस्ट काफी रोमांच रहा था। खासकर इस मुकाबले का पांचवां दिन तो लाजवाब था, जहां मोहम्मद सिराज की कमाल की गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। लेकिन, इसी दिन कुछ ऐसा भी हुआ था, जिसकी वजह से सिराज कप्तान शुभमन गिल पर ही भड़क गए। अब वह वजह सामने आई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 August 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

New Delhi: जब भारतीय टीम ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी थी, तब वे सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहे थे। पूरे मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, खासकर चौथे दिन के खेल के बाद तक। लेकिन इसी दिन के अंत में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच का रुख बदल दिया। उस दिन अगर खेल समय से पहले खत्म न होता, तो शायद भारत जीत हासिल कर लेता। हालांकि, पांचवें दिन के खेल में एक लम्हा ऐसा भी आया कि सिराज कप्तान शुभमन गिल पर ही भड़क गए।

क्यों गिल पर भड़क गए थे सिराज?

84वें ओवर में सिराज और कप्तान शुभमन गिल ने योजना बनाई कि कैसे एटकिंसन को रोकना है। सिराज ने तय किया कि वे वाइड यॉर्कर डालेंगे ताकि एटकिंसन चौका या छक्का न मार सके। साथ ही, उन्होंने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल से कहा कि वे रन आउट के लिए अपने दस्ताने उतारकर तैयार रहें।

जुरेल की थी गलती?

लेकिन जब एटकिंसन ने आखिरी गेंद पर रन बनाने की कोशिश की, तो जुरेल थ्रो में असफल रहे। सिराज इस गलती पर नाराज हो गए और मैदान पर ही गिल से गुस्से में बोले। गिल ने बाद में बताया कि सिराज ने उनसे कहा था कि जुरेल को रन आउट के लिए अपने दस्ताने उतारने के लिए कहें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पांचवें दिन का रोमांच

मुकबाले की बात करें तो मैच पांचवें दिन पहुंचा और इंग्लैंड को 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 35 रन और चाहिए थे। चार विकेट बचा था। दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने दो लगातार चौके मारे, जिससे मैच फिर से उनके पक्ष में लगने लगा। लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि भारत की उम्मीदें फिर से जाग उठीं।

जेमी स्मिथ इंग्लैंड के एकमात्र मजबूत बल्लेबाज थे, जिनका विकेट लेना भारत के लिए जरूरी था। मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए स्मिथ को आउट कर दिया। इससे भारतीय टीम में नया जोश आ गया। इंग्लैंड का सातवां विकेट 347 पर गिरा था। सिराज ने अगली ही गेंद पर जेमी ओवरटन को भी चलता किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को पवेलियन भेजा, जिससे इंग्लैंड को नौवां झटका लगा।

वोक्स का दर्द और एटकिंसन की हिम्मत

इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 17 रन चाहिए थे, तब क्रिस वोक्स कंधे की चोट के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान में थे। गस एटकिंसन ने भी पूरी मेहनत की ताकि वोक्स को गेंद खेलने ना मिले। भारत के लिए हर रन बहुत महत्वपूर्ण था और रोमांच चरम पर था।

रोमांचक अंत और जीत का जश्न

86वें ओवर में सिराज ने अपनी जबरदस्त यॉर्कर से एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को 6 रनों से जीत दिला दी। जैसे ही इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा, ध्रुव जुरेल सीधे सिराज के पास पहुंचे और उनकी पीठ पर चढ़ गए। इस जीत ने भारतीय टीम और उनके समर्थकों को जबरदस्त खुशी दी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 August 2025, 3:19 PM IST