

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला होने वाला है, जिसे भारत जीतने की हर मुमकिन कोशिश में रहेगा। ऐसे में अब इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने भारत के कप्तान शुभमन गिल की जीत का फॉर्मूला बता दिया है।
ग्रेग चैपल और शुभमन गिल *(सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब दोनों टीमें 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेलेगी, जो भारत के लिए काफी अहम होने वाली है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। इसलिए चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है, जिसे भारत जीतने की हर मुमकिन कोशिश में रहेगा। ऐसे में अब इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने भारत के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर बात करते हुए उन्हें जीत का फॉर्मूला बता दिया है।
ग्रेग चैपल ने ESPNCricinfo पर एक लेख लिखा और उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कप्तान सिर्फ गेंदबाजी या फील्डिंग में बदलाव नहीं करता, बल्कि मानसिकता भी तय करता है। इस दिग्गज के मुताबिक, गिल को मुश्किल समय में भी खिलाड़ियों का साथ देना होगा।
ग्रेग चैपल ने कहा, 'गिल को बताना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम के रूप में पेश करना चाहते हैं। कप्तान इसे सिर्फ बातों से नहीं, बल्कि काम से भी दिखाते हैं। भारत कमजोर फील्डिंग वाली टीम नहीं रह सकता। सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान पर शानदार होती हैं। वे आसानी से रन नहीं देते और कैच नहीं छोड़ते।'
ग्रेग चैपल ने बताया कि गिल को बातचीत के मामले में बेहतर होना होगा। इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, 'महान कप्तान हमेशा अच्छा संवाद करते हैं। गिल को भी ऐसा ही बनना होगा, वह भी जल्द से जल्द। चाहे वह ट्रेनिंग के दौरान हो, मैच के दौरान हो या ड्रेसिंग रूम में। उन्हें शांत और स्पष्ट रूप से संवाद करना होगा। उनका बल्ला हमेशा बात नहीं कर सकता।
उन्होंने आगे कहा- 'उन्हें इस तरह से बात करनी होगी जिससे टीम एकजुट हो और सभी में विश्वास और भरोसा पैदा हो। उन्हें सही कदम उठाने होंगे। बल्लेबाजों को सकारात्मक बल्लेबाजी करने और साझेदारियां बनाने के लिए कहा जाना चाहिए। गेंदबाजों को पता होना चाहिए कि उन्हें न केवल विकेट लेने हैं, बल्कि दबाव भी बनाना है। दबाव बढ़ने पर गलतियाँ होती हैं।'
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई 2025 से शुरू होने वाला है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिलेगा। भारतीय टीम अभी भी सीरीज में पीछे है। अगर सीरीज बराबर करनी है, तो भारत को चौथा मैच जीतना होगा।