अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के बीच जंग, ICC लेगा अंतिम निर्णय; जानिए क्या है पूरा मामला?

अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को उनके एशिया कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सितंबर के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने मिल सकता है। वहीं, उनकी राह में ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट रोड़ा बन सकते हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 October 2025, 6:16 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को आईसीसी द्वारा “प्लेयर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। यह नामांकन सितंबर महीने के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर किया गया है। इनके साथ ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी इस सूची में शामिल हैं।

अभिषेक शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में सात टी20 मैचों में 314 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े और पावरप्ले के दौरान भारतीय टीम को अक्सर तेज़ शुरुआत दिलाई। उनका स्ट्राइक रेट और निरंतरता पूरे टूर्नामेंट में बेहद प्रभावशाली रहा।

अभिषेक न केवल एशिया कप 2025 के टॉप रन स्कोरर रहे, बल्कि उन्होंने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें ICC प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

टी20 रैंकिंग में रचा इतिहास

अभिषेक शर्मा ने पुरुष टी20 इतिहास में अब तक की सबसे ऊँची बल्लेबाज़ी रेटिंग (931 अंक) हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि वे केवल एक टूर्नामेंट के नहीं, बल्कि लंबे समय तक टीम इंडिया के भविष्य के स्तंभ साबित हो सकते हैं।

कुलदीप ने गेंदबाज़ी में मचाया तहलका

दूसरी ओर, कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को पूरी तरह चकमा दिया। उन्होंने एशिया कप 2025 में 6.27 की इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट लिए, जो टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा थे।

बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भारत ने उस फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया।

ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी रेस में

ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने सितंबर में नौ टी20 मैचों में 497 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल था। उन्होंने अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल में ज़िम्बाब्वे की ओर से लगातार 72, 65 और 111 रनों की पारियां खेलीं और टीम को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कराने में अहम भूमिका निभाई।

कौन बनेगा सितंबर का सितारा?

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का फैसला अब फैंस और विशेषज्ञों के वोट पर निर्भर करता है। देखना दिलचस्प होगा कि सितंबर के इस मुकाबले में कौन बाज़ी मारता है,  भारत के युवा सितारे, या ज़िम्बाब्वे का चमकता नाम?

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 October 2025, 6:16 PM IST