

ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत की स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप स्थान बनाए रखा है। उन्होंने 791 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ा है। गेंदबाज़ों में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं, जबकि भारत की दीप्ति शर्मा छठे स्थान पर हैं।
टीम इंडिया (Img: Internet)
New Delhi: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में चल रहे ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू हुए लगभग एक सप्ताह बीत चुका है और कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। इसी बीच, ICC ने महिला वनडे खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने फिर से अपना दबदबा बनाए रखा है।
स्मृति मंधाना ने ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 की अपनी जगह मजबूत कर ली है। उनके पास कुल 791 रेटिंग अंक हैं, जो इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट से 60 अंक ज्यादा हैं, जो दूसरे नंबर पर हैं। मंधाना फिलहाल बल्लेबाज़ों की शीर्ष 10 सूची में अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं, जो उनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है।
🚨 THE NOMINEES FOR ICC WOMEN'S PLAYER OF THE MONTH AWARD IN SEPTEMBER 🚨
- Smriti Mandhana.
- Tazmin Brits.
- Sidra Amin. pic.twitter.com/BzF6kDDg5H— Tanuj (@ImTanujSingh) October 7, 2025
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर दो स्थान की छलांग लगाई और चौथे स्थान पर पहुंच गईं। इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर ने विश्व कप के पहले मैच में शतक जड़कर सात स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर काबिज़ हुईं।
न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सात स्थान की छलांग लगाकर आठवें नंबर पर जगह बनाई है। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज़ सिदरा अमीन भी तीन स्थान ऊपर उठकर संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
महिला गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अब भी शीर्ष पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की मारिज़ैन कैप एक स्थान ऊपर आकर पाँचवें स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग सातवें स्थान पर बनी हुई हैं। भारत की प्रमुख गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा एक स्थान नीचे आकर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर (482 रेटिंग) ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज़ हैं, उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। उनकी टीम की साथी किम गार्थ भी चार स्थान ऊपर आकर 18वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन ने एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं।
ICC महिला वनडे विश्व कप के शुरुआती मैचों ने खिलाड़ियों की रैंकिंग में काफी बदलाव किए हैं और आने वाले मुकाबलों के साथ ये रैंकिंग और भी रोचक होती जाएंगी। स्मृति मंधाना के नेतृत्व में भारत की टीम विश्व कप में अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेगी।