अबरार अहमद की शादी में पहुंचे ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी, पत्रकार का सवाल सुनते ही छूटा पसीना

पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद की शादी में शामिल हुए एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद पर फिर सवालों का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए थे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 October 2025, 4:27 PM IST
google-preferred

Islamabad: पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कराची में हुए इस भव्य समारोह में क्रिकेट और राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इनमें सबसे प्रमुख रहे पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं या फिर ये कहें कि एशिया कप के ट्रॉफी चोर भी हैं। इस शादी में नकवी से पत्रकार ने ऐसा सवाल किया जिसे सुनते ही उनके पसीने छूट गए।

क्या था मामला?

28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया। मैच के बाद हुए ट्रॉफी वितरण समारोह में एक अजीब स्थिति तब बनी, जब सूर्यकुमार यादव ने कथित रूप से मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

Mohsin naqvi questioned about asia cup trophy

मोहसिन नकवी (Img: Internet)

नकवी भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं और यही कारण था कि भारतीय कप्तान ने उनसे ट्रॉफी नहीं ली। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी को अपने साथ ले गए, जिससे विवाद और गहरा गया।

शादी में भी पूछे गए तीखे सवाल

जब नकवी अबरार अहमद की शादी से बाहर निकल रहे थे, तभी पत्रकारों ने उन्हें एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर घेर लिया। एक पत्रकार ने पूछा, "सूर्यकुमार यादव कह चुके हैं कि उन्होंने ट्रॉफी लेने से इनकार नहीं किया था, क्या आप इस पर कुछ कहेंगे?" इस पर नक़वी सिर्फ मुस्कराए और कोई जवाब नहीं दिया। जब उनसे पूछा गया कि एशिया कप का भविष्य क्या होगा, तब भी नक़वी ने जवाब देने से बचते हुए चुपचाप वहां से निकल गए।

BCCI ने दिखाई सख्ती

इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई ने सख्त रवैया अपनाया है। हाल ही में हुई एसीसी बैठक में भारतीय प्रतिनिधियों ने नकवी से जवाब मांगा कि जब भारत ने ट्रॉफी जीत ली है, तो वह अभी तक उन्हें क्यों नहीं दी गई। जवाब में नकवी ने कहा, "सूर्यकुमार यादव मेरे ऑफिस आकर ट्रॉफी ले सकते हैं।" इस पर बीसीसीआई ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, "जब स्टेडियम में ही ट्रॉफी नहीं दी गई, तो अब किसी ऑफिस जाकर लेने का कोई औचित्य नहीं बनता।"

एसीसी की निष्पक्षता पर सवाल

इस विवाद ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की निष्पक्षता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर भारत की जीती हुई ट्रॉफी अभी तक पाकिस्तान के पास क्यों है और एसीसी इस मुद्दे को सुलझाने में विफल क्यों रही है। अब देखना यह होगा कि बीसीसीआई की सख्ती और फैंस का दबाव इस विवाद को किस दिशा में ले जाता है।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 7 October 2025, 4:27 PM IST