

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराकर खिताब जीता, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का व्यवहार लगातार विवादों में रहा। टूर्नामेंट के बाद, पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह शिखर धवन के साथ बॉक्सिंग करना चाहते हैं।
अबरार अहमद (Img: Internet)
Islamabad: एशिया कप 2025 भारत के लिए बेहद खास रहा, जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को तीन बार हराया। फाइनल मुकाबले में भारत ने दमदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम अपने खेल से ज्यादा अपने खिलाड़ियों के विवादित बयानों और आचरण के चलते सुर्खियों में रही। जिसके बाद अब अबरार अहमद ने शिखर धवन को लेकर विवादित टिप्पणी दे दी है।
टूर्नामेंट के दौरान कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैदान के अंदर और बाहर की हरकतें चर्चा का विषय बनी रहीं। कभी अंपायरिंग पर आपत्ति, तो कभी विरोधी खिलाड़ियों से बहस इन सबने पाकिस्तान के प्रदर्शन को भी प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने पाकिस्तानी टीम के रवैये की आलोचना की।
टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद, पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें किसी क्रिकेटर के साथ बॉक्सिंग करनी हो तो वह कौन होगा, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं बॉक्सिंग करना चाहूंगा और शिखर धवन मेरे सामने खड़े होंगे।" यह बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
अबरार अहमद (Img: Internet)
शिखर धवन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ कुछ लीग टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते हैं। हाल ही में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान की आलोचना की थी। इसके अलावा, उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। शाहिद अफरीदी के साथ उनकी बहस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। अबरार का बयान इन्हीं बातों की प्रतिक्रिया माना जा रहा है।
शिखर धवन ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ नौ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें सात वनडे और दो टी20। वनडे में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा, जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 380 रन बनाए।
एशिया कप 2025 में अबरार अहमद ने पाकिस्तान के लिए सातों मैच खेले, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने केवल छह विकेट लिए, जिनमें भारत के खिलाफ तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट शामिल थे।