Women’s World Cup 2025: पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने मारी छलांग, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 October 2025, 10:50 AM IST
google-preferred

Colombo: महिला वनडे विश्व कप 2025 में अब तक कुल छह मुकाबले खेले जा चुके हैं। रविवार को खेले गए एक अहम मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार रही, जिससे उसका प्रदर्शन चिंता का विषय बनता जा रहा है।

भारत की दमदार जीत

रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम की अन्य बल्लेबाज़ों ने सधी हुई पारियां खेलीं, जिससे टीम का स्कोर प्रतिस्पर्धी रहा। जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन पर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा भारत

इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। टीम के 4 अंक हैं और नेट रन रेट +1.515 है। मैच से पहले भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर था, लेकिन पाकिस्तान को हराकर वह सीधे शीर्ष पर पहुंच गया।

ऑस्ट्रेलिया खिसका दूसरे स्थान पर

टूर्नामेंट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले स्थान पर था। हालांकि, एक जीत और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने से उसके केवल 3 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +1.780 है, जो भारत से बेहतर है, लेकिन अंकों के आधार पर वह दूसरे स्थान पर है।

इंग्लैंड और बांग्लादेश भी टॉप-4 में

इंग्लैंड और बांग्लादेश ने भी अपने-अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं। इंग्लैंड तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.773 है, जो सभी टीमों से सबसे बेहतर है। अगर इंग्लैंड अगला मुकाबला जीत लेता है, तो वह आसानी से शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है।

पाकिस्तान की हालत खराब

श्रीलंका ने अब तक दो मैच खेले हैं एक में हार और एक बारिश की भेंट चढ़ा। उसे केवल एक अंक मिला है। पाकिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुका है और उसका नेट रन रेट -1.777 है। इसके चलते वह छठे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

आज का मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। यह मुकाबला जीतने वाली टीम पांचवें या छठे स्थान पर पहुंच सकती है, जिससे टूर्नामेंट में उसकी वापसी की उम्मीद बढ़ेगी।

Location : 
  • Colombo

Published : 
  • 6 October 2025, 10:50 AM IST