क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान 159 पर ढेर; भारत ने रचा इतिहास

कोलंबो में खेले गए महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 43 ओवर में 159 रन पर समेट दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 October 2025, 10:57 PM IST
google-preferred

Colombo: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला रविवार 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 159 रन पर समेट दिया।

पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 43 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमशः तीन और दो विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत खराब रही

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 6 रन थे कि मुनीबा अली (2 रन) रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद सदफ शमास (6 रन) और आलिया रियाज (2 रन) भी सस्ते में आउट हो गईं। 26 रनों के भीतर तीन विकेट गिर जाने से पाकिस्तान दबाव में आ गया। हालांकि, चौथे विकेट के लिए सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने 69 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की पारी को थोड़ा संभालने की कोशिश की। लेकिन क्रांति गौड़ ने नतालिया (26 रन) को आउट करके यह साझेदारी तोड़ दी।

सिदरा अमीन की जुझारू पारी

पाकिस्तानी पारी की सबसे बड़ी सिदरा अमीन रहीं, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 81 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह भारत के खिलाफ किसी पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर रहा। लेकिन सिदरा को कोई लंबा साथ नहीं मिला और उनके आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

भारत की गेंदबाजी ने किया कमाल

क्रांति गौड़ की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। दीप्ति शर्मा ने अपने कोटे के ओवरों में बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और तीन अहम विकेट झटके। वहीं स्नेह राणा ने दो विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी।

भारत की लगातार दूसरी जीत

इस जीत के साथ भारत ने महिला वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत दर्ज की है। अब तक पाकिस्तान भारत को एक भी वनडे में हरा नहीं पाया है। इस वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को DLS नियम के तहत 59 रनों से हराया था। टीम का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 October 2025, 10:57 PM IST