क्या बांग्लादेश की डिमांड होगी पूरी? भारत को झटका देने की तैयारी कर रहा ICC!

ICC बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू बदलने पर विचार कर सकती है। BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है, मुस्तफिजुर रहमान के IPL विवाद के बाद यह मामला और संवेदनशील बन गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 January 2026, 9:08 AM IST
google-preferred

New Delhi: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू बदलने के अनुरोध पर गंभीरता से विचार कर सकता है। क्रिकबज ने 4 जनवरी को यह रिपोर्ट दी, जो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा सुरक्षा चिंताओं को लेकर औपचारिक अनुरोध भेजे जाने के कुछ घंटों बाद सामने आई। यह मामला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़ा अहम मुद्दा बन गया है।

मुस्तफिजुर विवाद के बाद बढ़ी चिंताएं

यह पूरा घटनाक्रम बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर किए जाने के विवाद के बाद सामने आया। इस फैसले के बाद BCB ने ICC को पत्र लिखकर आग्रह किया कि बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से हटाकर सह-मेजबान श्रीलंका में आयोजित किया जाए। हालांकि अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ICC इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है।

KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज़ करने का निर्देश

शनिवार को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ करने का निर्देश दिया। KKR ने उन्हें IPL नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था। यह फैसला भारत में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के बीच लिया गया, जिन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों के बाद एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL में खेलने देने पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: क्यों भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम? सामने आ गई बड़ी वजह

BCB की कड़ी प्रतिक्रिया

BCCI के इस फैसले पर BCB ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भी इस पूरे मामले में हस्तक्षेप किया। मुस्तफिजुर को रिलीज़ किए जाने के बाद सरकार ने BCB को निर्देश दिया कि वह ICC के सामने इस मुद्दे को उठाए और T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करे।

खेल सलाहकार का सख्त बयान

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रु ने एक कड़े बयान में कहा कि बांग्लादेश अपने देश और अपने क्रिकेटरों के अपमान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार बांग्लादेश में IPL मैचों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने जैसे कदमों पर भी विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने दिखाए तेवर! IPL विवाद के बीच T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने का लिया फैसला

ICC के जवाब का इंतजार

BCB ने रविवार दोपहर, 4 जनवरी को ICC को औपचारिक पत्र भेज दिया है और अब ICC के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। यदि ICC बांग्लादेश के अनुरोध को स्वीकार करता है, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों अपने सभी T20 वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में खेल सकते हैं। यह फैसला टूर्नामेंट की व्यवस्था और भविष्य की क्रिकेट राजनीति पर गहरा असर डाल सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 January 2026, 9:08 AM IST

Advertisement
Advertisement