

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका को 146 रनों से हराकर टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। फिल साल्ट की 141* रन की तूफानी पारी और जोस बटलर के साथ हुई रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
फिन साल्ट और जोस बटलर (Img: Internet)
Manchester: टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम क्यों मानी जाती है। मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि रिकॉर्ड बुक ही हिल गई। 304 रनों का तूफानी स्कोर खड़ा कर टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 146 रनों से रौंद डाला और टी20 इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।
इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट, जिन्होंने मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान जोस बटलर ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
इसके अलावा जैकब बेथेल ने 14 गेंदों में 26 रन और कप्तान हैरी ब्रुक ने 21 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। ब्रुक की पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इंग्लैंड को टी-20 की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है और टीम ने अब यह साबित भी कर दिया है। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 146 रनों से जीत हासिल की। खास बात ये रही कि टीम ने इस मैच में 304 बनाएं।@ECB_cricket #ENGvSA #EnglandCricket pic.twitter.com/DeNVwj95Wy
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 13, 2025
साल्ट और बटलर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी ने केवल 35 गेंदों में 100 रन पूरे किए, जो किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ टी20 में दूसरी सबसे तेज शतकीय साझेदारी है। पहले नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 गेंदों में 100 रन पूरे किए थे।
बटलर और साल्ट की साझेदारी के दौरान इंग्लैंड का रन रेट 16.06 रहा, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी पूर्ण सदस्य टीम की 100+ रनों की साझेदारी में अब तक का सबसे तेज रन रेट है।
इंग्लैंड ने पहले 10 ओवरों में ही 166 रन बना दिए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा पहले 10 ओवरों में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 156 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान की फिर हुई जग हंसाई, वजह कर देगी हैरान
इंग्लैंड ने इस मैच में मात्र 12.1 ओवर में 200 रन पूरे किए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज दोहरा शतक है। वहीं फिल साल्ट ने 39 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था (42 गेंदों में शतक)। साल्ट का 141 रन अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।