

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत करते हुए ओमान को 93 रनों से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जीता लिया है।
पाकिस्तान ने ओमान को हराया (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। रनों के लिहाज से यह एशिया कप 2025 की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान अब ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी भारत से होना है।
एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 63 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हारिस की यह पारी तूफानी रही, जिसमें उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए।
उनके अलावा साहिबजादा फरहान ने 29 रन और फखर जमान ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन मध्यक्रम में हारिस की आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
A dominant display from Pakistan against Oman to get off the mark at the Asia Cup 💪#PAKvOMN 📝: https://t.co/pP4Offjxem pic.twitter.com/qk3pOA3kmw
— ICC (@ICC) September 12, 2025
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की पूरी टीम मात्र 67 रनों पर ढेर हो गई। ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 51 रन तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। केवल तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि आमिर कलीम ने 13 और शकील अहमद ने 10 रनों की पारी खेली।
शकील अहमद और समय श्रीवास्तव ने आखिरी विकेट के लिए करीब 4 ओवर तक संघर्ष किया और 16 रन जोड़े, लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके।
पाकिस्तान के छह गेंदबाज़ों ने ओमान की पारी को समेटने में योगदान दिया और सभी को कम से कम एक विकेट मिला। गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाज़ी की, जिससे ओमान के बल्लेबाज दबाव में आ गए और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
इस बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। पहले स्थान पर भारत है, जिसने यूएई को 9 विकेट से हराया था। ओमान और यूएई क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी, इसलिए अब 14 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा।