Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने की धमाकेदार शुरुआत, ओमान को हराकर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत करते हुए ओमान को 93 रनों से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जीता लिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 September 2025, 9:41 AM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। रनों के लिहाज से यह एशिया कप 2025 की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान अब ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी भारत से होना है।

हारिस की तूफानी बल्लेबाजी

एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 63 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हारिस की यह पारी तूफानी रही, जिसमें उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए।

उनके अलावा साहिबजादा फरहान ने 29 रन और फखर जमान ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन मध्यक्रम में हारिस की आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ओमान की बल्लेबाजी फ्लॉप

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की पूरी टीम मात्र 67 रनों पर ढेर हो गई। ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 51 रन तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। केवल तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि आमिर कलीम ने 13 और शकील अहमद ने 10 रनों की पारी खेली।

शकील अहमद और समय श्रीवास्तव ने आखिरी विकेट के लिए करीब 4 ओवर तक संघर्ष किया और 16 रन जोड़े, लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके।

पाकिस्तानी गेंदबाजों का जलवा

पाकिस्तान के छह गेंदबाज़ों ने ओमान की पारी को समेटने में योगदान दिया और सभी को कम से कम एक विकेट मिला। गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाज़ी की, जिससे ओमान के बल्लेबाज दबाव में आ गए और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।

अंक तालिका में स्थिति

इस बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। पहले स्थान पर भारत है, जिसने यूएई को 9 विकेट से हराया था। ओमान और यूएई क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी, इसलिए अब 14 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा।

Location :