हिंदी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई है। मेनिनजाइटिस से पीड़ित मार्टिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं वह कोमा में चले गए हैं।
डेमियन मार्टिन (Img: Internet)
Canberra: साल के आखिर में क्रिकेट की दुनिया से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को गंभीर बीमारी मेनिनजाइटिस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और फिलहाल उन्हें कोमा में रखा गया है। 54 वर्षीय मार्टिन बॉक्सिंग डे के आसपास बीमार पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पुष्टि की है कि डेमियन मार्टिन मेनिनजाइटिस से पीड़ित हैं, जो एक जानलेवा बीमारी मानी जाती है। इस बीमारी में दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड को ढकने वाली झिल्लियों में सूजन आ जाती है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाज जारी है और उन्हें सबसे बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
The cricket community is rallying around Damien Martyn after the former Australia batter was hospitalised in Brisbane.
The 54-year-old is in an induced coma while receiving treatment for meningitis. pic.twitter.com/UqeRR0xGpi
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 31, 2025
मार्टिन के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने द ऑस्ट्रेलियन अखबार से बातचीत में बताया कि डेमियन को बेहतरीन देखभाल मिल रही है। उन्होंने कहा कि मार्टिन की पार्टनर अमांडा और उनका परिवार सभी शुभचिंतकों की दुआओं और समर्थन के लिए आभारी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लेहमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भावुक संदेश साझा करते हुए मार्टिन के लिए प्यार और प्रार्थनाएं भेजीं।
डेमियन मार्टिन ने 1992 से 2006 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और खुद को टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल किया। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 46.37 की औसत से 4,406 रन बनाए, जिसमें 13 शतक शामिल रहे। इसके अलावा, उन्होंने 208 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और कई अहम पारियां खेलीं।
मार्टिन उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने 2003 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ उनकी मैच जिताने वाली साझेदारी आज भी क्रिकेट इतिहास की यादगार पारियों में गिनी जाती है। उनकी शांत बल्लेबाजी शैली और बेहतरीन स्ट्रोक-प्ले के कारण उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्रोक-मेकर्स में माना जाता था।
यह भी पढ़ें- क्या यशस्वी जायसवाल को अभी और करना होगा इंतजार? जडेजा बन सकते हैं रोड़ा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने एक बयान जारी कर कहा कि डेमियन मार्टिन की बीमारी की खबर सुनकर पूरा क्रिकेट समुदाय दुखी है और सभी उनकी जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं। मार्टिन ने 2006 की एशेज सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कुछ समय तक कमेंट्री की, लेकिन आमतौर पर लो प्रोफाइल जीवन जीते रहे। फिलहाल पूरा क्रिकेट जगत उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है।