

कीरोन पोलार्ड ने CPL 2025 में अपनी तीसरी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए और 5 छक्के जड़े। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद, त्रिनबागो नाइट राइडर्स को गुयाना अमेजन वॉरियर्स के हाथों रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
कीरोन पोलार्ड (Img: X)
Guyana: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 23वें मैच में कीरोन पोलार्ड ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 54 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए। यह पोलार्ड की इस सीजन में तीसरी अर्धशतकीय पारी थी। उनकी धमाकेदार पारी की मदद से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 167 रन बनाए।
CPL 2025 में 38 साल के कीरोन पोलार्ड इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उनकी तीसरी अर्धशतकीय पारी थी, जिसमें से पिछली दो पारियां सेंट लुसिया किंग्स के खिलाफ आई थीं। पोलार्ड ने इस सीजन 9 पारियों में कुल 291 रन बनाए हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 185 से ऊपर है। उन्होंने अब तक 25 छक्के और 20 चौके जड़े हैं, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की शानदार झलक है।
38 YEAR OLD KIERON POLLARD WITH A 17 BALL FIFTY IN THE CPL. 🤯pic.twitter.com/n6vL1boAOb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 7, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत ठीक नहीं रही। मोईन अली पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि तीसरे ओवर में दूसरे ओपनर कीमो पॉल भी महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन शाय होप (53) और शिमरोन हेटमायर (49) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को वापसी की राह दिखाई। इन दोनों की धमाकेदार बल्लेबाजी ने अमेजन वॉरियर्स को आखिरी गेंद तक जीत के करीब पहुंचाया और टीम ने रोमांचक मुकाबला जीत लिया।
मैच ने रोमांचक मोड़ तब लिया जब सुनील नरेन ने शाई होप और शिमरोन हेटमायर को पवेलियन भेजकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स को वापसी का मौका दिया। हालांकि, हसन खान (3) और रोमारियो शेफर्ड (9) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। अंत में ड्वेन प्रीटोरियस ने 14 गेंदों में 26 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के भी लगाए।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स की यह इस सीजन की तीसरी हार थी, लेकिन 6 जीत के साथ वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की यह चौथी जीत थी, जिससे वे चौथे स्थान पर हैं। सेंट लुसिया किंग्स फिलहाल 5 जीत और 1 हार के साथ शीर्ष पर हैं। आज शाम 8:30 बजे भारतीय समयानुसार सेंट लुसिया किंग्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।