CPL 2025: अरे ये क्या भाई…? अजीबोगरीब तरीके से Out हुए शाई होप- देखें VIDEO

CPL 2025 के 17वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के विकेटकीपर शे होप का एक अजीबोगरीब आउट हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिवर्स रैंप शॉट खेलते हुए उनका बल्ला सीधे विकेट से टकरा गया, जबकि गेंद वाइड थी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 August 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

Trinidad: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 17वें मैच में एक बेहद अनोखा और मजेदार वाकया देखने को मिला। इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स का सामना ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से हुआ। मैच के दौरान ट्रिनबागो के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप का आउट होना क्रिकेट के इतिहास में एक यादगार और अजीबोगरीब घटना के तौर पर दर्ज हो गया। उनका आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी।

अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए होप

CPL 2025 में यह अनोखा आउट 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ, जब ट्रिनबागो की तरफ से टेरेंस हिंड्स गेंदबाजी कर रहे थे। शाई होप इस गेंद पर रिवर्स रैंप शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शॉट के दौरान वह बल्ले पर नियंत्रण खो बैठे। वह वाइड लाइन के बाहर चले गए और उनके बल्ले का सामना सीधे विकेट से हो गया।

गेंद वाइड होने के बावजूद उनके बल्ले के छूते ही गेंदबाज और टीम के अन्य खिलाड़ी खुशी मनाने लगे, क्योंकि यह आउट का एक दुर्लभ तरीका था। क्रिकेट इतिहास में इस तरह का आउट बहुत कम देखने को मिलता है।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत

हालांकि शाई होप का आउट अनोखा था, पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। टीम के बल्लेबाज मिशेल हेल्स ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 172.09 रहा।

इसके अलावा कॉलिन मुनरो ने भी 30 गेंदों पर 52 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को जीत की दिशा में मजबूत पकड़ दिलाई। दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से ट्रिनबागो ने 164 रनों के लक्ष्य को मात्र 17.2 ओवर में पूरा कर लिया।

गुयाना की बल्लेबाजी रही कमजोर

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम की तरफ से शाई होप ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। ड्वेन प्रीटोरियस ने 21 और क्विंटन सैम्पसन ने 25 रन बनाए। ट्रिनबागो के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर अकील हुसैन ने 3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के कारण अकील हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बना एक यादगार पल

CPL 2025 के इस मैच ने दर्शकों को सिर्फ रोमांचक क्रिकेट ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी हो सकने वाली मजेदार घटनाओं का भी एहसास दिलाया। शाई होप का अनोखा आउट और ट्रिनबागो की जबरदस्त जीत क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पल बन गया।

Location : 
  • Trinidad

Published : 
  • 31 August 2025, 4:55 PM IST